जीवनदीप समिति के तहत मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों को जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने सर्दी से बचने शूज एवं सॉक्स देकर कोरोना के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की
अम्बिकापुर । जीवनदीप समिति के तहत मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों को जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने सर्दी से बचने शूज एवं सॉक्स देकर कोरोना के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
मेडिकल कॉलेज परिसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूनम सिंह सिसोदिया ने जीवनदीप के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका कार्य और आप लोगों के समर्पण का नतीजा है कि कोरोना महामारी की इस जंग में हम सब एकजुट होकर हर स्तर पर बेहतर कार्य कर महामारी के विरूद्ध खड़े हैं। विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद विनय शर्मा बंटी ने कहा कि हम सब एक परिवार के सदस्य की भांति एक दूसरे का हमेशा से मदद करते रहे हैं, आगे भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें। इस दौरान सुजान बिंद, शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ अर्पण पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान डॉ अर्पण सिंह के प्रयास एवं पहल पर जीवनदीप समिति के कर्मचारियों को जूते एवं मोजे वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन अंकुर सिन्हा, मन्नू साहू, दक्ष गर्ग, बरसाती लाल गुप्ता सहित काफी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।