लाखों रुपए के रोड रिपेयर काम में लीपापोती ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत ने हल्की सी परत डालकर किया जा रहा पेच रिपेयर.. जशपुर- अंबिकापुर रोड के निवासियों ने घटिया काम का किया विरोध
एनएच सड़क को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करने की प्रभारी मंत्री से मांग
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव । शहर के बीच से होकर गुजरने वाले एनएच43 का लम्बे समय से बुरा हाल है जहां से उड़ती धूल ने पुरे शहर के नागरिकों का जीना मुहाल करके रख दिया है आलम यह है कि प्रतिदिन की शुरुआत धूल खाकर होती है जो सिलसिला दिन भर जारी रहता है । जिसकी शिकायत कर नागरिक थक चुके हैं इसी तारतम्य में जिले के संवेदनशील एवं दबंग कलेक्टर महादेव कांवरे को रेस्ट हाउस में स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की थी जिसके बाद आनन-फानन में ठेकेदार ने पूरन तालाब से 465 /100से लेकर 468/ 600 याने साढे 3 किलोमीटर सड़क की पेच रिपेयरिंग का काम शुरू किया था जिसे 3 लेयर में बनाना था पहला लेयर 50 एमएम गिट्टी से भरकर गड्ढों को समतल करना दूसरा लेयर 20 एमएम गिट्टी से भरकर एवं तीसरा लेयर 6 एमएम गिट्टी से भरकर सील कोट करना था किंतु ठेकेदार ने ना तो 50 एमएम गिट्टी भरी ना ही दूसरा लेयर चढ़ाया सीधा ठेकेदार द्वारा 12 एमएम गिट्टी से भर कर गड्ढे को प्लेन किया जा रहा है जहां रात में तो सड़क बनती है किंतु सुबह होते होते पूरी सड़क की गिट्टी गाड़ियों के चलने से बिखर जाती हैं ।जिसकी शिकायत जसपुर रोड के निवासियों ने कलेक्टर महोदय से की थी जिसके बाद भी ठेकेदार ने घटिया निर्माण पर पर्दा डालने के लिए सड़कों पर रातों-रात डस्ट डालकर इमल्शन का लेप चढ़ा दिया था ।जिसको लेकर नागरिकों ने जसपुर कलेक्टर को शिकायत की गई थी जिसके बाद ठेकेदार के स्टाफ सड़कों पर से धूल हटाने के लिए झाड़ू लगाते नजर आए थे एवं उसके बाद से ठेकेदार द्वारा काम बंद कर दूसरी ओर पलायन करते नजर आ रहे हैं जबकि जसपुर रोड का ना तो सील कोट किया गया है और ना ही पूरी तरह से पेच रिपेयर का काम पूरा किया गया है। विगत दिनों प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के अल्प प्रवास पर पार्षद सतीश अग्रवाल ने उनसे इस ओर तत्काल कदम उठाने की मांग की थी जिसके बाद हरकत में आते हुए एनएच विभाग ने वर्तमान में रात्रि के समय में फिर वही घटिया स्तर का कार्य करना शुरू कर दिया है बिना धूल उड़ाए विभाग पेंच रिपेयर कर रहा है जो घटिया कार्य का परिचायक है ।जिसके बाद आज सुबह यह देखते ही पार्षद सतीश अग्रवाल ने मौके पर एनएच के उपयंत्री श्री शेशर को कहकर धूल उड़ाने की मशीन मंगाई यहां तक कि नागरिक स्वयं मशीन से धूल उड़ाने के कार्य मे लग गए साथ ही डामर विहीन इस सड़क में सील कोट करने की मांग की जिसके बाद उपयंत्री ने सील कोट करने की बात कही है ।।
आखिर बार-बार इतना घटिया काम करने वाले ठेकेदार पर एवं उसकी देखरेख करने वाले अधिकारियों के ऊपर कब लगाम लगाई जाएगी??? समझ से परे है आखिर नागरिक हर साल लाखों रुपए की रिपेयर की हुई सड़कों को कुछ महीने देखकर फिर से अपनी पुरानी जर्जर स्थिति में पहुंचने को लेकर कब तक अधिकारियों मंत्रियों के दरवाजे पर ठोकरें खाते रहेंगे???
गौरतलब है कि शहर के अंदर सड़क की हालत बेहद ही खस्ता है जिससे नागरिक परेशान हैं और सुनने वाला कोई नही है धूल ने जीना मुहाल कर दिया है ।
नगर की एनएच सड़क को पीडब्ल्यूडी को करें हस्तांतरित —
नागरिको ने कहा कि नगर के बीच से होकर जाने वाले एनएच सड़क को एनएच विभाग से हटाकर पीडब्ल्यूडी विभाग को हस्तांतरित करना चाहिए जिसकी मांग उन्होंने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से भी की है गौरतलब है कि नगर के कदम घाट से होकर जशपुर रोड़ निकलने वाले बाईपास सड़क का निर्माण वर्षों से पेंडिंग है जबकि इस कार्य के लिए मुआवज़ा वितरण का कार्य भी लगभग हो चुका है बावजूद बाईपास निर्माण में कोई तेजी नही आई है जो विडंबना है
नागरिकों ने कहा कि बाईपास के निर्माण से पहले ही यदि नगर की सड़क को शासन पीडब्ल्यूडी को दे देती है तो राज्य सरकार के माध्यम से शहर में गौरव पथ का निर्माण हो सकेगा जो पूर्व में एनएच विभाग द्वारा अनापत्ति नही दिए जाने के कारण लगभग 10 साल पहले ही राज्य शासन द्वारा स्वीकृत गौरव पथ की 1 करोड़ की राशि वापस हो चुकी है जिसके कारण यहां गौरव पथ निर्माण नही हो सका जो भारी विडम्बना है.