जशपुर

नहीं थम रहा रफ्तार का कहर.. खड़े ट्रक में पीछे से घुसा ट्रिपल बाइक सवार,1 की मौत 2 घायल

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव ।
नवपदस्थ थाना प्रभारी मोहसीन खान दुपहिया वाहनों में नंबर प्लेट एवं तीन सवारी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान छेड़ रखे हैं इसके तहत बिना नंबर लिखे वाहनों पर मौके पर ही नंबर लिखाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं वही नशे की हालत में एवं तीन सवारी को लेकर जगह जगह समझाइश दे रहे हैं किंतु दुपहिया चालक इन सभी समझाइस को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला पत्थलगांव के समीप इंजको ग्राम में खड़े ट्रक से बाइक सवार टकराये, बाइक सवार 2 युवक घायल, 1 की मौत, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत इंजको वनदेवी मंदिर के सामने की घटना, पुलिस जांच में जुटी।पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम इंजको में वनदेवी मन्दिर के समीप सड़क किनारे एक खड़े ट्रक में पीछे से बाइक की घुसने से बाइक चालक की मौत हो गई बाइक में सवार दो लोग घायल है। मृतक का नाम रोशन लकड़ा पिता हबील लकड़ा 22 वर्ष कापू पखनाकोट बारबंद निवासी है जो अपने साथी नितेश यादव एवं शिव कुमार यादव जो बी
बिते दिनों पत्थलगांव सारसमार रिश्तेदारी में धान मिसाई करने आए हुए थे उन्हें वापस लेने रौशन बाइक में आया हुआ था और उन्हें दोनों साथी को बैठा कर वापस बारबंद की ओर लौट रहा था तभी इंजको वनदेवी मन्दिर के पास पहुंचा, वहां पहले से खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमजी 7798 में पीछे से घुस गया। इससे चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई वही बाइक में सवार दोनों लोग को गम्भीर चोट लगी है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पत्थलगांव थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक का सर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना की जानकारी युवक के परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था। पत्थलगांव पुलिस ने मृतक के पोस्टमार्टम कार्यवाही करते हुए लाश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं आगे की विवेचना जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button