युवा कांग्रेस का ‘युवा संवाद सम्मेलन’ सूरजपुर में राष्ट्रीय एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आयोजित..
हिंद शिखर न्यूज । सरगुजा संभाग में इस समय युवा कांग्रेस द्वारा जिला स्तरीय युवा संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में युवा कांग्रेस का दूसरा कार्यक्रम सूरजपुर जिले में आयोजित हुआ, जिसमें अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ पूरनचंद पाढ़ी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री आसाम स्व. गोगोई एवं कांग्रेस नेता अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देकर की।
संसदीय सचिव एवं विधायक भटगांव पारस नाथ राजवाड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में काँग्रेस की सरकार आने का बाद से लगातार युवाओं के लिए रोजगार के लिए कार्य कर रही है, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थय विभाग सहित विभिन्न विभागों में लगातार नौकरी निकल रही है, इसके अलावे भी सरकार अपने घोषणा पत्र के वायदे के मुताबिक कार्य कर रही है, इन बातों को हमें जन-जन तक पहुंचाना है, आज के दौर में युवा से अच्छा मैसेंजर और कोई नहीं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि यह युवा संवाद कार्यक्रम क्यों आयोजित किया जा रहा है, यह इसीलिए आयोजित है कि सरकार की नीतियों को हम जन-जन तक पहुंचायें, किसान का कर्जा माफ, 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी, शिक्षाकर्मियों का संविलियन, गोधन न्याय योजना सहित कई ऐसे कार्य है, जिसे लेकर हम आमजनों के समक्ष जायें और सरकार की उपलब्धि बतायें। साथ ही अपनी समस्या, अपने प्रश्न भी रखें, आप सब की बात कांग्रेस संगठन एवं सरकार तक पहुंचाई जायेगी, किन्तु चाहे परिस्थिति जैसी हो, सभी एकजुटता के साथ संगठन के कार्य को करते रहें। पार्टी के विभिन्न संगठनों के बीच सामंजस्य, और आपसी तालमेल जरूरी है। सबके साथ बैठकर, सबको साथ लेकर चलें, अच्छा कार्य होगा, संगठन और मजबूत होगा। विपक्ष में कार्य करना सबसे आसान होता है, किन्तु सत्ता में कार्य करना सबसे कठिन, लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना बेहद कठिन है, सबकी मांग और समस्याओं के निराकरण के लिए भरसक प्रयास करना ही हम सबकी जिम्मेदारी है।
राष्ट्रीय महासचिव संतोष कोलकुंडा ने कहा कि युवा संवाद का मुख्य उद्देश्य सरकार और संगठन के बीच तालमेल बैठाना तथा जमीन के समस्याओं को वहां तक पहुंचाना है ताकि समस्याओं का हल ढूंढा जा सके, सरकार बेहतर कार्य करें, इसके लिए आप सबके सुझाव चाहिए और उस सुझाव को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष पूरन चंद पाढ़ि ने कहा कि मेरे युवा साथियों सबसे पहले मैं इस मंच से आपसे क्षमा मांगता हूं कि आप लोगों ने बहुत बेहतर तैयारी एवं कई कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी थी, किन्तु हमारे वरिष्ठ नेता के आकस्मिक निधन से कार्यक्रम में काफी बदलाव किए गये हैं। सबसे पहले पार्टी के दो प्रमुख वरिष्ठ नेताओं के आकस्मिक निधन पर उन्हें हम सब श्रद्धांजलि देते हैं। चूंकि कार्यक्रम पहले से तय थी और तैयारी भी हो चुके थे, इसलिए इसे आयोजित करना पड़ा। युवा अध्यक्ष पाढ़ी ने कहा कि मेरे युवा साथियों आज हम सब यहां क्यों एकत्रित हुए हैं, इसका कारण है कि हम सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के जन-जन के बेहतरी लिए किए जा रहे कार्यों को घर-घर पहुंचायें। हमारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार वायदे के मुताबिक लगातार कार्य कर रही है, किसानों का कर्ज माफी हो, धान खरीदी 2500 रुपये प्रति क्विंटल हो, अथवा गोधन न्याय योजना, शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो अथवा अन्य कार्य घोषणा पत्र के मुताबिक कार्य कर रहे हैं। लेकिन हमें इन बातों को जन-जन तक पहुंचाना है। देश में पिछले 6 वर्षों से भाजपा की सरकार है उसने क्या किया सोचिए? जब-जब देश में कांग्रेस की सरकार रही है, तब-तब हमने भोजन, शिक्षा, चिकित्सा, मकान, जमीन अधिग्रहण, किसानों से संबंधित कई कानून लाकर देशवासियों को राहत दी है और हमेशा जन-जन के मांग के अनुरूप, उनके पीड़ा को दूर करने का काम किया है। नोट बन्दी, महंगाई, जीएसटी लाकर कभी हमने लोगों को परेशान नहीं किया, न तो कभी सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम किया है, हमने हमेशा देश को देने का काम किया है, अपने सरकार की कांग्रेस की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाईये। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े ने कहा कि आज देवउठनी एकादशी है और ऐसे समय में भी युवाओं की यह उपस्थिति संगठन और पार्टी के प्रति समर्पण को दर्शाता है। मेरा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तथा प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह है कि युवाओं के बातों को, उनके सुझाव को सरकार तक पहुंचायें और सबके सुझाव पर कार्य भी हो।
इस दौरान युवाओं ने युवा संवाद के दौरान रोजगार, महंगाई, धान खरीदी, किसान का बोनस, कृषि बिल, संगठन में युवाओं की भूमिका एवं कार्य सहित विभिन्न विषयों को लेकर अपने सवाल रखे और उत्तर लिया।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी सिंह, अनुपम फिलिप, आशीष अवस्थी, नरेश राजवाड़े, शशि सिंह, दीप्ति स्वाईन, भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद यादव, आलोक सिंह, सतीश बारी, आशीष जायसवाल सहित काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लवकेश गुर्जर ने किया,आभार प्रदर्शन युवा कांग्रेस सूरजपुर अध्यक्ष जफर हैदर ने किया।