जशपुर

पत्थलगांव पुलिस द्वारा 376 के 02 प्रकरणों में 02 आरोपी जेल भेजे गये


मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजीराव ,योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में महिला सम्बंधी अपराधों में तत्काल कार्यवाही कर निराकरण किये जाने सम्बंधी निर्देश दिए गए हैं ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके । इसी तारतम्य में पत्थलगांव पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहला मामला में प्रार्थिया निवासी जोरडोल द्वारा थाना पत्थलगांव के दिनांक 17.02.2020 को आरोपी मनोहर विश्वकर्मा पिता परवल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन जोराडोल छोटकीपारा थाना पत्थलगांव के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर अलग – अलग स्थानों में किराये का मकान लेकर जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो कि आरोपी से वर्तमान में इसकी 04 माह की बच्ची भी है । आरोपी 2017 से इससे लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था । आरोपी के विरूद्ध थाना उरगा जिला कोरबा में भी राशन की अफरा तफरी के दो मामले पंजीबद्ध है । जो विवेचना में है ।
दुसरा प्रकरण में प्रार्थिया निवासी हीरापुर द्वारा थाना पत्थलगांव में दिनांक 03.05.2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है । पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गयी । मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी अनिल चौहान पिता बुटु राम चौहान साकिन कमरगा थाना लैलुंगा द्वारा उक्त नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर अपने घर में रख कर लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया है । पुलिस द्वारा आरोपी के घर से नाबालिग लड़की को बरामद कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं आरोपी को अभिरक्षा में लेकर विवेचना की गयी धारा 363,376 ता.हि. 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । प्रकरण में निरीक्षक खान , सउनि नारायण साहू , पैकरा एवं आरक्षक अजय खेस्स , तुलसी रात्रे , रमन पाटले की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button