सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में अचानक उछाल, दो दिनों में अंबिकापुर में 102 पॉजिटिव सहित सरगुजा जिले में 169 मरीज
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर / अंबिकापुर शहर सहित सरगुजा जिले में कुछ दिनों पूर्व तक कमजोर नजर आ रहा कोरोनावायरस अचानक उग्र रूप में नजर आ रहा है चिंता की बात यह है की रोज मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में पिछले दो दिनों में भारी वृद्धि हुई है आज सोमवार को अंबिकापुर शहर में 64 कोरोना संक्रमित मरीजो सहित जिले में 95 पॉजिटिव पाए गए है।
सरगुजा जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 5343 हो गई है जिनमें अंबिकापुर मे 4177, लखनपुर में 297, उदयपुर में 156 , बतौली में 201, लूंंड्रा में 151 ,सीतापुर 218 मैनपाट 143.
सरगुजा जिले में अब तक कोरोना से 62 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहींं अब तक 4820 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अभी 366 मरीजों के इलाज चल रहा है इनमें से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में 23 मरीज, जीवन ज्योति अस्पताल में 7 , पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन मरीज ,होम आइसोलेशन में 328 , इसके अतिरिक्त अंबिकापुर के 4 मरीज रायपुर एम्स में भर्ती हैं ।
आज के पॉजिटिव मरीजों में लखनपुर में एक, लूंड्रा एक , मैनपाट 15, सीतापुर 9 , उदयपुर 3 ,अंबिकापुर शहरी क्षेत्र में 64 ,अंबिकापुर ग्रामीण क्षेत्र में दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं