Video : साल भर से नहीं मिल रही निराश्रितों को पेंशन, कौन सुनेगा इनकी फरियाद…l
दानिश खान हिंद शिखर न्यूज़ जशपुरनगर/ ब्लॉक मुख्यालय कुनकुरी से महज 14 किमी की दूरी पर स्थित खरवाटोली ग्राम पंचायत के आश्रित गांव डुमरटोली में हितग्राहियों को निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है. पिछले 12 माह से पेंशन नहीं मिल पाने के कारण हितग्राहियों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और क्षेत्र के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इसकी जरा भी परवाह नहीं है.
गाँव के श्याम सुंदर यादव जिनकी दोनों आँखों की रोशनी भी नहीं है उसने बताया कि उनका दाना-पानी निराश्रित पेंशन से ही चलता है. निराश्रित पेंशन से वे अपने घर में राशन भरते हैं और माह भर उन्हें राशन की चिंता नहीं होती है, लेकिन पिछले 12 माह से पेंशन नहीं मिलने का दर्द कुछ इस तरह साझा किया है।इस संबंध में जब जनपद के पेंशन शाखा प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि श्याम सुंदर यादव का निराश्रित पेंशन ग्राम पंचायत को जारी कर दिया गया है पर पंचायत सचिव द्वारा अब तक भुगतान नहीं किया जाना समझ से परे है.