मुख्यमंत्री ने किया दरिमा सहित 23 तहसीलों का शुभारंभ
हिंद शिखर न्यूज़ अम्बिकापुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दरिमा सहित प्रदेश के 53 तहसीलों का शुभारंभ राजधानी रायपुर से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जय सिंह अग्रवाल, विधायक मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्रथमिमता लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना है। इन तजसीलों के प्रारंभ होने से अब लोगों को सहूलियत होगी। जो गाँव तहसील के अंतिम छोर में थे उनके लिये दूरी कम हो जाएगी। इज़के साथ ही तहसील आने में समय और धन की बचत होगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नए तहसील भवन के लिए 19 करोड 20 लाख रुपये तथा एक एक वाहन के लिए 1 करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति दी।
दरिमा तहसील में ये गांव होंगे शामिल- ग्राम टपरकेला, सोनबरसा, रकेली, कुनियाकला, कल्याणपुर, नवानगर, नवापारा कला, कुम्हरता, पंपापुर, ससकालो, नवगई, खजूरी, करैया, महुआटिकरा, किशुनपुर, लिबरा, कलगसा, दरिमा, कोटेया, छिदंकालो, नवापारा खुर्द, भालू कछार, बरगवां, परसापाली, मोतीपुर, बरगई, बड़ा दमाली, नान दमाली, कर्रा, अड़ची, शिवपुर, परसोड़ी खुर्द, हरिहरपुर, बरटिकरा, कंठी, कतकालो, सोहगा, कुबेरपुर, पोड़िपा, रेवापुर, लवईडीह, सखौली, आमादरहा, बरकेला, मोहनपुर, पोड़ीकला, महेशपुर, तिहपटरा, खाला सहित बकालो को दरिमा तहसील में शामिल किया गया है।