अम्बिकापुर

“अदानी के षड्यंत्र और छल में सभी लोग बराबर के सहयोगी ” पुरखों की जमीन बचाने के लिए लड़ रहे ग्रामीणों ने सरकारी अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों पर लगाए आरोप

हिंद शिखर न्यूज़ /  उदयपुर का फतेहपुर गांव लड़ रहा है , अपने पुरखों की ज़मीन को अदानी की बुरी नज़र बचाने के लिए , वहीं अदानी उनकी ज़मीनें छलपूर्वक हथियाने के लिए पूरा ज़ोर लगाए हुए है । समझना होगा कि जब आदिवासियों को छलपूर्वक दबाने की बात आती है तो कोई भी जनप्रतिनिधि सामने आकर उनका सहयोग क्यूं नहीं करता ।

फतेहपुर के ग्रामवासियों का कहना है कि वनाधिकार पत्र की जांच में आए पटवारी जी , और ज़िम्मेदार अधिकारी , सचिव और समस्त फतेहपुर वासियों की उपस्थिति में स्थल जांच की गई । काबिज परिवारों को जांच में सही पाए जाने पर ग्रामसभा ने इसका अनुमोदन कर सूची और समस्त दस्तावेज़ अधिकारियों को सौंप दिए । जांच दस्तावेज़ पर सरपंच, सचिव और पटवारी जी के हस्ताक्षर अंकित हैं । कोई परिवार 5 एकड़ पर काबिज है , कोई और ज़्यादा पर , लेकिन किसी को 10 डिसमिल तो किसी को 5 डिसमिल पर काबिज बताया जा रहा है । ये इसलिए किया जा रहा है क्यूंकि अदानी की खदान विस्तार के लिए अधिग्रहण की कार्यवाही जोरों पर है । इस छल और षड्यंत्र के सहारे गांववालों का अपनी ज़मीन से अधिकार ख़तम कर दिया जाएगा , इससे अदानी को ज़मीन उपलब्ध कराए जाने का रास्ता साफ़ होगा । ये पैसों की दलाली और अदानी के तलवे चाटने वालों के सहयोग से किया जा रहा दुष्कर्म है , जिससे तमाम आदिवासी बेघर बेसहारा होकर दाने दाने को मोहताज हो जाएं और अदानी की चांदी हो जाए ।

दरअसल सभी लोग जो शक्ति और सत्ता में हैं वो गरीबों की गर्दन दबोचकर ही शीर्ष पर बैठे हैं । यह याद रखा जाएगा कि आदिवासियों – दलितों, मज़दूरों – किसानों, गरीबों का साथ देने का दिखावा करनेवाले लोग कितना उनके साथ हैं । अब भी समय है , ऐसे लोगों को पहचानकर उन्हें गद्दी से बेदखल किया जाए जो मजलूमों को बेघरबार करने पर तुले हैं , सिर्फ़ इसलिए कि उनकी सत्ता झूलती रहे । आज वक्त है ऐसे लोगों को पहचानने का ।

Related Articles

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button