छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टास्क फोर्स गठित, एनएचएम संचालक प्रियंका शुक्ला होंगी नोडल अधिकारी
हिंद शिखर न्यूज़ रायपुर/ देश में कोविड-19 की वैक्सीन फरवरी में आने की संभावनाओं के बीच छत्तीसगढ़ में मे भी कोरोनावायरस के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में सबसे पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाया जाएगा इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का डाटा-बेस तैयार किया जा रहा है टीकाकरण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए अनिवार्य नहीं होगा और इस संबंध में अंतिम निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया जाएगा। प्रदेश में टीकों के भंडारण एवं संधारण के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। इनके सुरक्षित संधारण के लिए अभी 530 कोल्ड-चेन प्वाइंट सक्रिय हैं। साथ ही 80 नए कोल्ड-चेन प्वाइंट भी शुरू किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में टीकों की कुल संधारण क्षमता एक लाख पांच हजार लीटर है। कोविड-19 वैक्सीन फरवरी तक आने की संभावना है राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा, वे विभिन्न संस्थाओं और केंद्रीय एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं।
टास्क फोर्स भी बना लिया
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी और सुचारू संचालन हेतु बेहतर अंतरविभागीय समन्वय के लिए राज्य टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति का भी गठन किया जा रहा है। सभी जिलों में भी जिला टास्क फोर्स समिति के गठन के आदेश दिए गए हैं।
एनएचएम की संचालक होंगी प्रभारी
बताया जा रहा है, कोविड-19 टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला नोडल अधिकारी होंगी। राज्य टीकाकरण अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जिलों के लिए नोडल अधिकारी संबंधित कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।