अम्बिकापुर
सरगुजा के तीन टीआई, दो एसआई समेत दो प्रधान आरक्षको का तबादला , 2 टीआई भेजे गए रक्षित केंद्र.. देखे आदेश

हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर / सरगुजा पुलिस अधीक्षक टी आर कोसीमा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 3 टीआई ,2एसआई एवं दो प्रधान आरक्षको के तबादला आदेश जारी किए हैं । दो निरीक्षको थाना प्रभारी सीतापुर एवंं थाना प्रभारी लखनपुर को रक्षित केंद्र अंबिकापुर में पदस्थ किया गया है सीतापुर थाने का प्रभार उपनिरीक्षक रूपेश नारंग एवं लखनपुर थाना का प्रभार निरीक्षक सुधीर मिंज को दिया गया है .. देखें आदेश