माता के विसर्जन की तैयारियां जोरों पर कन्या भोज के बाद माता के विसर्जन के लिए निकली रैली
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/ पत्थलगांव में 9 दिनों तक माता की आराधना में डूबा शहर आज माता के विसर्जन के लिए तैयारियां अंतिम चरण पर है ।आज प्रातः काल से ही माता की आराधना के बाद कन्या भोज करवाया गया जहां कन्या भोज के पश्चात माता के विसर्जन के लिए सभी भक्तों ने माता के जयकारे माता के जस गीत के साथ माता की विसर्जन रैली निकाली ।इस रैली में सभी भक्तों भगवा कपड़े एवं विभिन्न प्रकार की ड्रेस पहनकर रेला को निकाला गया। बाजार पारा में 9 दिनों तक लगातार भक्तों ने माता की आराधना की बाजार पारा के पंडित मारता महाराज ने विधि विधान से माता की पूजा करवाई गई एवं अंतिम दिन माता का हलवा पुरी का प्रसाद वितरण किया गया।
माता के भक्ति को संपन्न कराने में बाजार पारा समिति के कालू अग्रवाल ,मुकेश अग्रवाल ,अजय बंसल, अंकित अग्रवाल, टिंकू सामंत ,सुनील गुप्ता ,मोहन अग्रवाल ,विकास अग्रवाल ,दीनू प्रदीप ठाकुर,कान्हा बंसल सहित सभी भक्त माता का विसर्जन की रैली पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निकाली गई ।माता की 9 दिनों की आराधना के बाद आज माता की विसर्जन रैली पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निकाली गई
जगह-जगह माता के भक्तों के स्वागत के लिए जलपान की व्यवस्था की गई माता का विसर्जन के लिए जसपुर रोड स्थित पूरन तालाब में माता के विसर्जन की तैयारियां अंतिम रूप मेंहै।