अम्बिकापुर

देखें वीडियो :अंबिकापुर कोविड- 19 वार्ड मे डॉक्टर ने वेंटिलेटर के ट्यून पर पीपीई किट पहन कर किया अद्भुत डांस.. कोरोना योद्धाओं को किया समर्पित

अमित श्रीवास्तव, हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर /सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर मे एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा बनकर कोरोना वायरस को रोकने में जी जान से जुटे हुए हैं, इसी बीच अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां 14 दिन की कोविड-19 ड्यूटी के पश्चात एक डॉक्टर ने कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वेंटिलेटर की ट्यून पर जमकर डांस किया. इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ डॉ. संटूबाग कि ड्यूटी कोविड-19 लगाई गई थी 14 दिन की ड्यूटी पूरी होने पर नियमानुसार उनका कोरोना जांच  किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आया,  रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद  खुशी मे झूमते हुए उन्होंने कोविड-19 वार्ड में लगे वेंटीलेटर की ट्यून पर जमकर डांस किया अपने डांस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया है पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा की
“𝓑𝓪𝓬𝓴𝓰𝓻𝓸𝓾𝓷𝓭 वैन्टी के ट्युन् पर डैन्स पहली बार कोई किया होगा ।.. ये कॉन्सेप्ट अपने आप में नया जान पड़ता है 𝓜𝓮𝓻𝓪 𝓬𝓱𝓪𝓽𝓪 सा dance मूवमेंट आप सभी ऱियल् योधधा लॉगो के लिए समर्पित है ।।। वेंटीलेटर की जीवनदायनी घंटी ही बैकग्राउंड नृत्य ध्वनि का काम करें तो मुझे दूसरे beats की जरुरत् हि नहि ।
कोविद् 19 ,,ICU/ ward में 14 दिन घर से दूर रह्कर् प्रतिदिन्4-5 घन्टा बिना खाये पिये लग्भग् 400 मिलिलिटेर् पसिने से तर्र्बतर् होकर् व्यक्तिगत् सुरक्शा के विश्वस्तरिय् मानक् मापडंडो का अनुसरण करते हुए मेरा ड्यूटी आज समाप्त् हुआ ।।।।

।ये आपके आशीर्वाद एव्म शुभकामनाओ का ही असर है की पीडित् मानव्ता कि सेवा करतेँ हुए सफल्तापुर्वक् ड्यूटी करने के बाद् मेरा ”Tru -Naat (ट्रु – नाट) टेस्ट परिणाम -“” नेगेटिव “” आया।

इससे हर्शित् उत्साहित् हो अद्रिश्य् “सुपर पावर” का आभार व्यक्त करते मेरा शीश नत् मस्तक् 👨🏻‍🚀🤿 हुए___## बिना म्यूजिक वेन्टि कि घंटी से ही थोड़ा मदद् लेकर् थिरक्ने को मज्बूर् मेरा PPE किट डैन्स बॉडी🕺🏻 “मूव”💗😎✌🏼
# ”आप्दा को अव्सर् बनाये :-#प्रधान्सेवक् 𝖐𝖆𝖍𝖙𝖊 𝖍𝖆𝖎 🙏🏼”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button