जशपुर
घर में अकेली रह रही महिला ने लगाई फांसी
दानिश खान हिंद शशिर न्यूज़ कुनकुरी / जशपुर जिले के कुनकुरी में घर मे अकेली रह रही एक महिला द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।महिला का नाम बालो बाई उम्र तकरीबन 60 वर्ष बताया जा रहा है ।जानकारी के अनुसार महिला का कोई वारिश नही है और मृतिका के पति की मौत 4 साल पहले ही हो चुकी थी।महिला ने एक लड़के को गोद लिया था और वह उन्हीं के साथ रहती थी लेकिन कुछ वर्षो से वह सरकारी आवास में अकेले रह रही थी ।
मृतिका ने आत्महत्या क्यों की इसका पता अभी नही चला है।पूलिस मामले की जाँच में जुट गई है ।