स्वास्थ्य कर्मचारीयों का वारियर्स के रूप मे अग्र नवयुवक समिती ने किया सम्मान सरगुजा संभाग उपाध्यक्ष पवन ने कहा सबसे बडा कोविड हाॅस्पिटल अग्रोहा धाम मे

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव-ःकोरोना संक्रमण के दौर मे जब पूरे विश्व की गति पर विराम लगा हुआ था,उस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने अपनी जान पर खेलकर कोरोना के गंभीर मरीजो का ईलाज कर मानवता का परिचय दिया था। स्वास्थ्य अमला की टीम निःस्वार्थ भावना से शहर,नगर एवं कस्बो मे अपनी सेवा देकर संक्रमण को कम करने का प्रयास कर रहे थे। उनके प्रयास की सराहना करते हुये यहा के अग्रसेन भवन मे अग्रवाल नवयुवक समिती द्वारा आज स्वास्थ्य कर्मचारीयों के साथ शाम 5 बजे राजस्व के अधिकारीयों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया है। नवयुवक समिती के इन प्रयासो की प्रशंसा पूरे जिले मे हो रही है।
अग्रसेन भवन मे दोपहर पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमे अग्रवाल सभा के सरंक्षक रामलाल अग्रवाल,मुरारीलाल अग्रवाल,सरगुजा संभाग उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल,सभा अध्यक्ष ब्रम्हप्रकाश अग्रवाल,सचिव अनिल मित्तल, कोषाध्यक्ष अंजनी मित्तल, उपाध्यक्ष रामनिवास जिंदल,पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,अंकित बंसल,समिती के अध्यक्ष आशीष मित्तल,अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमति अर्चना गर्ग,संभागीय अध्यक्ष श्रीमति चंदा गर्ग के अलावा नवयुवक समिती एवं स्वास्थ्य विभाग के ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाॅ जेम्स मिंज,आशीष अग्रवाल,विकास अग्रवाल के अलावा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजुद थे,जहा अग्रवाल सभा के पदाधिकारीयों ने स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारीयों को उपहार के साथ प्रस्सति पत्र् देकर उनका सम्मान किया। इस सम्मान को पाकर स्वास्थ्य विभाग के समस्त लोग बेहद प्रसन्न हुये। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाॅ जेम्स मिंज ने अग्रवाल नवयुवक समिती की सराहना करते हुये कहा कि निश्चय ही यह आयोजन स्वास्थ्य कर्मचारीयों के लिए उत्साह वर्धन के साथ एक बेहतरीन उपहार है। उनका कहना था कि नवयुवक समिती के लोग कोरोना संक्रमण के समय मे भी शासन प्रशासन की सारी गाईडलाईनो का पालन करते हुये कार्यक्रम को भलीभांति रूप से संपन्न कराते हुये बधायी के पात्र् है।
सबसे बडा कोविड सेंटर अग्रोहा धाम मे-ः
अग्रवाल नवयुवक समिती द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारीयों के लिए आयोजित सम्मान समारोह मे मौजुद सरगुजा संभाग के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर मे स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान की भी परवाह नही किये,कोरोना जैसी भयावह बिमारी के समय मे भी उन्होने मरीजो का ईलाज निरंतर जारी रखा एवं महिनो महिनो तक अपने परिवार से दूर रहे। संकट के इस दौर मे धरती पर भगवान के रूप मे स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने अपनी अहम भूमिका निभायी। उन्होने सभी उपस्थितो को संबोधित करते हुये कहा कि भारत मे अग्रवंशजो द्वारा कोविड-19 के दौरान अपनी अहम भूमिका निभायी है,उन्होने कहा कि अग्रवालो ने कोरोना संक्रमण के दौर पर अपने अपने तरीके से हर वर्ग के लोगो की मदद करी। उन्होने कहा कि भारत मे जगह-जगह अग्रोहा धाम,अग्रसेन भवन को कोविड हाॅस्पिटल के रूप मे तब्दील करा दिया गया है। अग्रवालो द्वारा अपने अग्रोहा धाम को कोविड 19 हाॅस्पिटल मे तब्दील कर दिया,जिसमे निःशुल्क उपचार के साथ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि अग्रवालो के कुल पुरूष श्री अग्रसेन जी का अग्रोहा धाम को सबसे बडा कोविड हाॅस्पिटल के रूप मे जाना जाता है।।