शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार का किया जमकर तारीफ
दानिश खान हिंद शिखर न्यूज कुनकुरी:-
कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे गुरुवार को जिले के बगीचा एवं कांसाबेल ब्लॉक के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बगीचा एसडीएम रोहित व्यास के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार “मिशन कौतूहल” के तहत बनाये गए मॉडल की प्रदर्शनी जो जनपद पंचायत कार्यालय कांसाबेल के सभागार में लगाई गई थी का अवलोकन किया और उन्होंने “मिशन कौतूहल” की सराहना करते हुए मौजूद सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही कलेक्टर श्री कावरे ने कहा कि इस तरह के नवाचार यदि पूरे जिले में किये जायें तो निश्चित ही शिक्षा के क्षेत्र में हम नया आयाम गढ़ेंगे।
इस अवसर पर जिला सीईओ के एस मंडावी, बगीचा एसडीएम रोहित व्यास, जनपद अध्यक्ष कमल भगत, उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया, कांसाबेल जनपद सीईओ एल एन सिदार, बीईओ संजीव कुमार सिंह, एबीईओ गोपाल राम, बीआरसी निर्मल पटेल व अन्य कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।