प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस की वादाखिलाफी पर किया धरना प्रदर्शन
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।
भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ उनके द्वारा कोरोना संकट के दौरान शराब दुकान खोले जाने व प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी तथा दो साल का धान बोनस भुगतान सहित अन्य घोषणाओं की वादा खिलाफी को लेकर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा गृह ग्राम चेंद्रा में अपने घर के सामने धरना दिया।
इसमें पूर्ण शराबबंदी, किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से शेष राशि 2 वर्षों के बक़ाया बोनस का भुगतान,धान के समर्थन मूल्य के अंतर राशि,सम्पूर्ण किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिनों के मानदेय में बढ़ोतरी और प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की गई।
इस दौरान प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा घोषणा पत्र में शराब बंदी सहित अन्य किये वायदों को लेकर गंगाजल की कसम खाने वाले कांग्रेस नेता व प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाने यह धरना दिया गया।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।