सूरजपुर

विश्रामपुर ओसीएम खदान में हुए डकैती के मामले में 2 अपचारी बालक सहित 4 को गिरफ्तार, योजनाबद्व तरीके से वारदात को दिए अंजाम

हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर: बीते 13 अक्टूबर को प्रार्थी एसईसीएल विश्रामपुर सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र राम पिता स्व. शिवशंकर राम उम्र 41 वर्ष निवासी चोपडा कालोनी विश्रामपुर थाना उपस्थित आकर इस आशय का लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि 10 अक्टूबर के रात्रि अन्य गार्डो के साथ ओसीएम खदान क्वारी नंबर 10 की सुरक्षा में लगी थी, रात्रि करीब 1 से 2.30 बजे के मध्य ओसीएम क्वारी नम्बर 10 के अगल-बगल स्थित एसईसीएल की नर्सरी से 10 से 15 अज्ञात व्यक्ति अपना मुंह बांध कर हाथ में डंडा, टांगी व हेक्सा ब्लेड रखे खदान में आये प्रार्थी एवं उसके अन्य साथी गार्ड तथा ओसीएम में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों कुल 08 लोग को एक जगह इकट्ठा कर गोल घेरा में बैठा दिये उसमे से 05-06 लोग अपने हाथ में टांगी, डंडा रखे थे जिसके भय से वहां पर तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारी भयभीत हो गये तथा सभी को बंधक बना लिये सभी के पाकिट की तलाशी लेकर मोबाईल फोन व पैकेट में रखा पैसा व गाडी की चाभी लूट कर अपने पास रख लिये, इसके पाकिट में 7 सौ रूपये था उसे भी लूट लिये, इसे तथा वहां उपस्थित गार्ड तथा कर्मचारी व अधिकारियो को गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दिये उनमें से 4-5 व्यक्ति ड्रग लाईन शक्ति मशीन के पास गये वहीं लगे ट्रांसफार्मर से बिजली का तार को टांगी से काट दिये और काटकर अपने पास रखे हेक्सा ब्लेड से केबल वायर के दोनों छोर का करीब 35 मीटर कापर केबल वायर कीमती 56 हजार रूपये को काट कर ले गये, अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा घटना करने के बाद केबल वायर को उठाकर वहां से चले गये, लूटा हुआ मोबाईल फोन व गाड़ियों की चाबी वहीं पर फेक दिये थे, उनके जाने के बाद ये सभी अपना-अपना मोबाईल व चाभी पहचान कर अपने-अपने पास रख लिये, अज्ञात व्यक्ति आपस में सरगुजिहा, हिन्दी भाषा में बात कर रहे थे, तथा अपने साथी को गुडमार्निंग नाम से पुकार रहा था रिपोर्ट पर धारा 395, 294, 506, 342 भा.दं.सं. का अपराध पंजीबद्व किया गया। मामले के पूरे हालात से थाना प्रभारी ने *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* को अवगत कराया जिस पर उन्होंने केबल, कोयला, कबाड़ चोरी एवं पूर्व में इस प्रकार के मामले में शामील व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए।
पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों एवं लूटा गया केबल वायर की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी कि इसी बीच *पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा* को मुखबीर से जानकारी मिली कि कुम्दा बस्ती में गुडमार्निंग उर्फ संतोष नाम का लड़का रहता है जिसकी पिछले कुछ दिनों से गतिविधियां संदिग्ध है और कई संदिग्ध लोगों के साथ उठना-बैठना है जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी विश्रामपुर को उस लड़के से कड़ाई से पूछताछ करने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर ने गुडमार्निंग को तलब कर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह कोयला कबाड का काम करता है इसके साथ कुम्दा के ओम प्रकाश राजवाड़े व एक अपचारी बालक व अन्य भी कोयला कबाड़ का काम करते है, कोयला कबाड़ का काम करते समय एसईसीएल विश्रामपुर के 10 नम्बर क्वारी में कोयला खुदाई में लगे बड़ा शक्ति ड्रग लाईन मशीन में बड़ा मोटा केबल तार को कई बार देखे थे, कोयला कबाड़ का काम करने के दौरान भटगांव क्षेत्र में कबाड़ चोरी का काम करने वाले केनापारा के 1 अन्य व्यक्ति एवं अन्य साथियों से जान पहचान हुआ था जो कही भी ताॅबा तार केबल मिलेगा तो बताना बोले थे, तब इसने शक्ति ड्रगलाईन मशीन में लगे केबल तार के बारे में उन्हें बताया जो 10 अक्टूबर 2020 को सभी मिलकर टीम तैयार कर शक्ति मशीन का केबल काटने की योजना बनाये इसके बाद यह अपने साथ काम करने वाले ओम प्रकाश राजवाड़े व 2 अपचारी बालक सहित अन्य को बताकर ड्रग लाईन शक्ति मशीन में लगे केबल तार को चोरी करने का प्लान बनाये और 10 अक्टूबर की रात करीब 08ः00 बजे यह कुम्दा बस्ती के ओम प्रकाश राजवाड़े, 2 अपचारी बालक व अन्य लोगों के साथ कुम्दा बस्ती से निकलकर 10 नंबर पोखरी के पास पहुंचे वहां पर योजनानुसार सरस्वतीपुर के अन्य साथियों को लेकर पोखरी के पास पहुंचा, सभी मिलकर 10 नंबर क्वारी में लगे ड्रगलाईन मशीन के पास पहुंचे इसके बाद 4-5 आदमी ट्रांसफार्मर के पास से बिजली तार को टांगी से काट दिये और मशीन के चारो तरफ लगे केबल में से लगभग 30-35 मीटर केबल को कटर, टांगी व हेक्सा ब्लेड से काट लिये और मोबाइल छिनते समय यह एक वर्दी वाले गार्ड का 700 रूपये को भी लूट लिया, सभी मिलकर केबल को ढो कर पोखरी के रास्ते से ग्राम गांगीकोट के गौठान के पीछे पोखरी जंगल में ले गए और केबल के कव्हर को छिल-काट कर तांबा तार को अलग निकाले और कव्हर को वहीं पर छोड़ दिए और ताबा तार वहीे पर छोड दिये और तोबा तार को ढो कर 7-8 खदान के तरफ से करवां तक ले गये, वहां इसके 1 साथी ने अपने रिश्तेदार का पीकप मंगवाया जिसमें चोरी किये तांबा तार को लोडकर दिये जिसे बेचने के लिये ले जाना बताया है।
मामले में आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी, लाठी, कटर, हेक्सा ब्लेड, केबर तार का कंवर जप्त करते हुए आरोपी 1. संतोष सिंह उर्फ गुडमार्निंग पिता ललन सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती विश्रामपुर 2. ओमप्रकाश राजवाड़े पिता दुधनाथ राजवाड़े उम्र 22 वर्ष, निवासी कुम्दा बस्ती एवं 2 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है, मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई उमेश सिंह, कमलदास बनर्जी, सोहन सिंह, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, जयप्रकाश कुजूर, अविनाश सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पाण्डेय, संजीव राजवाड़े, संजय राजपूत, सोनू सिंह, अजय प्रताप, खेलसाय राजवाड़े, बिहारी पाण्डेय, रविशंकर पाण्डेय, नागेश नाहक व प्यारेलाल सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button