दर सूची सूचना पटल पर करनी होगी प्रदर्शित नर्सिंग होम एवं निजी चिकित्सालय के संचालकों को दिया गया निर्देश
अमित श्रीवास्तव हिंद शिखर न्यूज़ अम्बिकापुर/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी पंजीकृत नर्सिंग होम निजी चिकित्सालय (क्लिनिक) संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. पीके सिन्हा भी उपस्थित थे। बैठक में सभी संस्थाओं में निर्धारित दर की सूची तथा आवश्यक जानकारी संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। नर्सिंग होम प्राईवेट हास्पिटल में कोरोना महामारी (कोविड़-19) के बचाव हेतु तैयार उपायों पर चर्चा की गई। सभी से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सभी मरीजों एवं उसके परिजनों को मास्क का उपयोग करने कहा गया। सीटी स्किन करने वाले हॉस्पिटल एवं संस्था में निर्धारित दर पर मरीजों का सीटी स्किन कराने कहा गया। संभावित कोरोना मरीजों की जानकारी प्रतिदिन देने के निर्देश दिए गए। सभी नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, पैथोलेग में निर्धारित मासिक शुल्क समय पर अदा करने सुनिश्चित करने के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित ईन्सुलेटर का सफलतापूर्वक संचालन करने कहा गया।