छात्रहित के लिए जशपुर एनएसयूआई एवं छात्र संग ने विश्विद्यालय प्रबन्धन से रखी तीन मांग
दानिश खान , हिंद शिखर समाचार
जशपुरनगर:- एनएसयूआई जशपुर के द्वारा गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम अपर कलेक्टर को तथा संत गहिरा गुरु विश्व विद्यालय के कुलपति के नाम एनईएस कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई ने छात्रों से लिए गए परीक्षा शुल्क को वापस करने की मांग की गई है क्योंकि covid19 की वजह से इस बार विश्विद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन निकालना पड़ रहा है। छात्र इस बार खुद के व्यय से ही उत्तर पुस्तिका, लिफाफा, स्पीड पोस्ट की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके मद्देनजर छात्रों को उनके बैंक एकाउंट में परीक्षा शुल्क वापस किया जाये अथवा वर्ष 2020-21 की परीक्षा में उन छात्रों को परीक्षा शुल्क में विशेष छूट प्रदान किया जाये।
एनएसयूआई के युवा नेता दानिश खान ने विश्वविद्यालय से दूसरी माँग यह रखी कि कई छात्र जिनके घर से महाविद्यालय बहुत निकट है परन्तु डाकघर की दुरी काफी है ऐसे विद्यार्थियों के सहूलियत के लिए महाविद्यालय के समीप ड्राप बॉक्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाये ताकि छात्र यहाँ अपनी उत्तर पुस्तिका बंद लिफाफे में डाल सकें। तीसरी माँग में ऐसे छात्र जो covid19 से पीड़ित हैं उन्हें भी उत्तर पुस्तिका जमा करने में छूट दी जाये। उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए छात्र/छात्राओं के अभिभावक या उनके पारिवारिक निजी व्यक्ति को अनुमति मिले। साथ ही विश्विद्यालय द्वारा लगातार नए-नए निर्देश जारी किये जा रहे हैं जिसके कारण विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनती जा रही है अतः इसे रोका जाये।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत, छात्र संग जिला अध्यक्ष प्रेम यादव, नदीम खान, शाहिद आलम, रमीज खान, इंतेशार आलम, वीरेंद्र कुमार, सुजय दत्त व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।