लॉकडाउन के दूसरे दिन अंबिकापुर शहर में 35 कोरोना पॉजिटिव सहित जिले में 60 संक्रमित मरीज
अंबिकापुर- सरगुजा जिले में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है लॉकडाउन के दूसरे दिन सरगुजा जिले में 60 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें से 36 पॉजिटिव अंबिकापुर शहर के हैं आज पॉजिटिव आए मरीजों में मैनपाट 1, सीतापुर 2, धौरपुर 3, लखनपुर 8, भफौली 9, पुलिस लाइन 3, गांधीनगर 2, जिला अस्पताल के समीप 1, दत्ता कॉलोनी 3, मंगल पांडे वार्ड 2, संजय पार्क के समीप 2, सुभाष नगर 2, वार्ड क्रमांक 16- 1, चोपड़ा पारा 1, शिवधारी कॉलोनी 1, सैनिक स्कूल केंपस 1, गंगापुर 1, अंबिकापुर 1, गोधनपुर 1, इमली पारा 1, पटपरिया 3, दर्री पारा 2, कबीर वार्ड 2, वसुंधरा कॉलोनी 2, चंद्रशेखर वार्ड 1, ब्रम्ह रोड 1, बिलासपुर चौक 1, मेडिकल कॉलेज 1, कुंदी कला 1 की संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। अब तक सरगुजा जिले में 1980 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें अंबिकापुर शहर से 1632 लखनपुर में 70 उदयपुर में 58 बतौली में 68 लौंडा में 50 सीतापुर में 86 मैनपाट में 16 पॉजिटिव है इनमें से 1232 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या 734 है।