
अरविंद शर्मा @ हिंद-शिखर कटघोरा:. WHO के अनुसार कोरोना वायरस (KOVID 19) एक संक्रामक बीमारी है।इस बीमारी से भारत समेत पूरे विश्व के देशों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है तथा इसने महामारी का रूप अख्तियार कर लिया है।
कोरबा जिले में भी प्रतिदिन 100- 150 कोरोना मरीज चिन्हित किये जा रहे हैं।आज दिनांक तक कुल 1928 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान कोरबा जिले में की गई है। कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु लगातार प्रयासों के बावजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।ऐसी दशा में कोरोना वायरस की रोकथाम एवम इसकी चेन को तोड़ने हेतु कोरबा जिले के नगरीय छेत्रो एवम विकासखंड के कुछ बड़े ग्रामो को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाना आवश्यक हो गया है।
जिला कोरबा के अंतर्गत कटघोरा शहर में भी इस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है तथा लगातार पॉजिटिव मरीजो की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है।कटघोरा नवनियुक्त एसडीएम अभिषेक शर्मा (IAS) ने बताया कि यह लाग डाउन पूर्व में हुए लाग डाउन की अपेक्षा ज्यादा सख्त होगा।इस लाग डाउन के दौरान शहरी छेत्र सहित कई ग्रामीण छेत्रो को कन्टेनमेंट जोन में रखा गया है सम्पूर्ण दुकाने बन्द रहेगी और पूर्णरूप से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।इस दौरान बेवजह घूमने वालो पर भी सख्त कार्यवाही की जा सकती है।लाग डाउन में केवल मेडिसिन की दुकानों को ही आंशिक तौर पर छूट दी गई है।
एसडीएम अभिषेक शर्मा ने आगे बताया कि आमनागरिको को किसी भी तरह की असुविधा या दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े उसके लिए शासन द्वारा फोन न.250600 जारी किया गया है।किसी भी तरह की दिक्कतें होने पर आमनागरिक इस नम्बर से संपर्क कर अपनी समस्याओं की अवगत करा सकता है।इसके अलावा एसडीएम ने यह बात भी साफ कर दी है कि अगर कोई व्यक्ति घर मे आइसोलेट है वो घर से बिल्कुल बाहर ना निकले अगर उसे घर से बाहर पाया जाता है तो उसके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही (FIR) की जाएगी तथा बिना कारण कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले अन्यथा उन्हें दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है।सभी घरों में रहे मास्क का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेंडिंग के साथ सेनिटाइजर का प्रयोग करें।
मीडिया से चर्चा के दौरान शर्मा जी ने कहा कि कटघोरा की जनता से आशा करता हु की सभी प्रसाशन का सहयोग करें सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करे व मास्क का उपयोग करे।कटघोरा की जनता पूर्व से ही इस महामारी का दंश झेल रही है एक बार फिर आप सभी पुनः प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस महामारी की चेन को तोड़ा जा सके।इस बीमारी से हमे हमारे घरों में मौजूद बड़े बुजुर्गों व बच्चो की सुरक्षा भी करनी है इसलिए आप सभी सहयोग प्रदान करें।
आमनागरिको को नही होगा पेट्रोल उपलब्ध
प्रशासन के गाइड लाइन अनुसार लाग डाउन के दौरान पेट्रोल पंप सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुले रहेंगे,केवल शासकीय प्रयोजन वाहनों को ही डीजल पेट्रोल उपलब्ध हो सकेगा।अन्य सभी वाहनों हेतु पीओएल प्रदान करना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
मीडियाकर्मियों के लिए भी गाइड लाइन
इस लाग डाउन के दौरान मीडिया कर्मी यथा सम्भव वर्क फ्रॉम होम द्वारा कार्य सम्पादित करेंगे।अत्यावश्यक स्थिति में कार्य हेतु बाहर निकलने पर अपना आई कार्ड साथ रखें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग एवम मास्क संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना भी सुनिश्चित करेंगे।