पीएचई इंजीनियर के कथित आत्महत्या मामले मे गांधीनगर पुलिस 5 माह बाद भी नहीं पहुंच सकी किसी नतीजे पर.. मृतक के भाई ने विभागीय अधिकारी व ठेकेदार पर लगाए हैं गंभीर आरोप.. पुलिस ने कहा जांच जारी है.. देखें वीडियो
अंबिकापुर- अंबिकापुर स्थित पीएचई विभाग में पदस्थ उपयंत्री मोहित शर्मा आत्महत्या मामले में गांधीनगर पुलिस 5 माह बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है जबकि इस मामले में उपयंत्री के भाई ने विभाग के अधिकारी सहित ठेकेदार पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था।
दरअसल मृतक सब इंजीनियर मोहित शर्मा ने 17 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये थे। मृतक सब इंजीनियर के बड़े भाई मनोज शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मोहित शर्मा उप यंत्री के पद पर पदस्थ थे जो विभाग में स्टोर इंचार्ज भी थे ।
उसके द्वारा अपने भाई को मोबाइल फोन पर बताया कि ईई माहेश्वरी, ठेकेदार एवं एक अन्य कर्मचारी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है, आरोपो में ईई द्वारा 140 नलकूपों की खरीदी में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया गया है विभाग के एक ठेकेदार के विरुद्ध आरोप लगाने के बावजूद गांधीनगर पुलिस 5 महीने बाद भी इंजीनियर के सुसाइड मामले में अब तक जांच पूरी नहीं कर पाई है पुलिस विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि मोबाइल और सुसाइड नोट की जांच कराई जा रही है. लेकिन गांधीनगर पुलिस द्वारा अब तक जांच नहीं पूरा कर पाने से कहीं ना कहीं जांच पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
मनोज शर्मा, मृतक उपयंत्री के भाई।
ओम चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा