लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक सामान की खरीददारी के लिए बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ा, जमकर उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां
अंबिकापुर- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 21 सितंबर से रात 9 बजे से 29 सितंबर तक सरगुजा कलेक्टर के द्वारा अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए में शहर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है लॉकडाउन के मद्देनजर शहर के बाजारों में आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है इस वजह से शहर में जगह जगह भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है और शहर के सभी व्यस्त मार्ग में जाम की स्थिति बन गई है। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व शहर में लॉक डाउन का ऐलान किया गया तब से लेकर राशन दुकान एवं सब्जी मार्केट में भारी भीड़ देखने को मिल रही है प्रत्येक व्यक्ति आवश्यकता से अधिक सामान की खरीदारी कर रहे हैं ताकि लॉक डाउन की अवधि और बढ़ जाए तो किसी भी प्रकार का समस्या का सामना ना करना पड़े इस कारण व्यक्तियों को लंबी कतार लगानी पड़ रही है तब वह अपने सामान की खरीदारी कर पा रहे हैं।
भीड़ में जम कर उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां
इस लॉक डाउन के ऐलान से शहर की दुकानों में भीड़ लग रही है विशेष तौर पर गुदरी बाजार मे सब्जी और राशन लेने वाले लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा है इस भीड़ में व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए हैं एवं मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं ज्ञात हो कि जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस से भारी संख्या में संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति के कारण ही शहर में 8 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।