हमलावर युवक से बचने के लिए जंगल की ओर भागा बालक, हाथी से टकराकर घायल
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी/नारायणपुर-कुनकुरी विकाशखण्ड के अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुडुकेला में हाथी की चपेट से एक 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।वहीँ एक युवक भी टांगी से हुवे प्राणघातक हमला में गंभीर रूप से घायल है।जिसका स्थिति फिल्हाल गंभीर बना हुवा है।
नारायणपुर थाना प्रभारी ललीत सिंह नेगी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुडुकेला पंचायत में स्टेट हाइवे 17 के निकट ही बने एक अधिकारी के बागान में ज्योति नामक महिला अपने 2 बच्चों के साथ रहकर मजदूरी का कार्य करती है।इसी बागान में अजय सिंह नामक युवक भी कार्य करता था, रविवार रात 10 बजे आरोपी जिसका नाम अंकित बताया जा रहा है जशपुर से ग्राम कुडुकेला आया जहाँ देर रात्रि टांगी लेकर अजय सिंह पर प्राणघातक हमला कर दिया इस हमला में अजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया,,यह सब घटना को देख ज्योति अपने दोनों बच्चों को लेकर भाग निकली।तभी बगल के बागान किनारे 11 साल का ज्योति का बच्चा भागते भागते खड़े एक हाथी से जा टकराया और ज्योति अपने 1 बच्चे के साथ जंगलों में जा घुसी,अंधेरा होने की वजह से ज्योति को नही पता चला कि उसका एक बच्चा हाथी से जा टकराया है।
हाथी से टकराने 11 साल के बच्चे को हाथी ने सूंड से उठा दूर पटक दिया।जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।समय पर पुलिस व ग्रामीणों के आ जाने से बच्चे को ओर तत्काल उपचार हेतु होली क्रॉस अस्पताल भेजा जा सका,वहीँ घायल अजय को भी उपचार हेतु कुनकुरी के हॉली क्रास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बाद में पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर लोगों की सहयोग से जंगल में ज्योति व उसके बच्चे को भी ढूंढ निकाला है।पुलिस आरोपी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया जा रहा है।इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ग्राम से फरार हो गया,जिसकी तलाश अब पुलिस द्वारा की जा रही है।समाचार लिखे जाने तक आरोपी पकड़ से बाहर है।,वहीँ घायल अजय सिंह की स्थिति सर में गंभीर चोट लगने के कारण बहुत ही गंभीर बताई जा रही है,हाथी के हमले में घायल 11 साल का बच्चे को गम्भीर चोट बताई जा रही है।