तपकरा पुलिस की तत्परता ने 50 गोवंश को कत्ल होने से बचाया… दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार.. 5 पिकअप एवं दो बोलेरो जप्त
जशपुर:- तपकरा पुलिस कि जितनी भी तारीफ की जाये कम है क्यूंकि तपकरा पुलिस ने मवेशी तस्करो के मंसूबो पर पानी फेर दिया है। तपकरा पुलिस ने 50 मवेशियो को झारखंड स्थित बुच्चड़ खाना पहुंचाने से बचा लिया है । पुलिस ने दो मवेशी तस्करो को गिरफ्तार किया है वहीं 17 मवेशी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये हैं जिसकी पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है। पुलिस के लाख कार्रवाई के बाद भी मवेशी तस्करो व गांजा तस्करो के इस कोरोना काल मे भी हौसले बुलंद हैं।ओड़िसा से गांजा व मवेशियो की तस्करी लंबे समय से की जा रही है। गांजा तस्कर ओड़िसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड व बिहार पहुंचाते हैं वहीं अब मवेशी तस्कर मवेशियो को ओड़िसा से खरीदकर झारखंड व बिहार स्थित बुच्चड़ खाना पहुंचा रहे हैं।
तपकरा थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रविवार व सोमवार की दरम्यानी रात मवेशी तस्कर पांच पिकअप वाहन मे मवेशियो को भरकर तपकरा से होते हुए झारखंड निकलेंगे। सूचना पर थाना प्रभारी ने तपकरा के कुनकुरि-तपकरा मार्ग पर भंडारडीपा के पास घेराबंदी कर मवेशी तस्करो के पिकअप वाहन को रोकने कि कोशीश की लेकिन रोकने मे सफल नहीं हो पाये। इस बीच थाना प्रभारी ने कुनकुरी थाना प्रभारी को भी सूचित कर दिया कि तपकरा से पांच पिकअप वाहन जिसमे मवेशी लोड है व दो बोलेरो वाहन भी है जो कुनकुरी की ओर जा रही है उसे किसी भी हाल मे रोकना है। इसी बीच मवेशी तस्कर वाहनो को काफी तेज गति से दौड़ाते हुए हल्दीमुण्डा पहुंची। पुलिस भी पीछा करते हुए हल्दीमुडा पहुंच गई। यहां मवेशी तस्कर कुनकुरी की ओर जाने के बजाय हल्दीमुण्डा से दुलदुला की ओर जाने वाली सड़क मे वाहनो को घुसा दिया जिसके बाद थाना प्रभारी करडेगा चौंकी प्रभारी को इसकी सूचना देकर पुलिस मवेशी तस्करो का पिछा करती रही। तपकरा पुलिस के दबाव मे आकर मवेशी तस्कर करडेगा में एक सुनसान जगह पर सभी पिकअप वाहन व दो बोलेरो को वहीं छोड़कर फरार हो गये। तब तक पुलिस वहां पहुंच गई। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि गांव वाले दो लोगो को पकड़कर रखे हैं। जब पुलिस दोनो व्यक्तियो को हिरासत मे लेकर पूछ-ताछ करने लगी तो दोनो ने पुलिस को बताया कि पांच पिकअप वाहन मे भरा 50 नग मवेशी जशपुर जिले के लोदाम चौंकी क्षेत्र के साईंटांगरटैली निवासी इस्लाम का है। पुलिस ने साहिल खान पिता शफीक खान (30) निवासी बरगीडीह थाना रायडीह जिला गुमला झारखंड व अब्दुल गफ्फार खान पिता अताकुला (30) निवासी साईंटांगरटोली जिला जशपुर को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियो ने पुलिस को फरार सभी 17 आरोपियो का नाम व पता बताया है। तपकरा पुलिस आज दोनो आरोपियो को न्यायालय मे पेश करगी। मवेशी तस्करो को पकड़ने मे तपकरा थाना के पुलिस जवानो ने अहम भूमिका निभाई है।