कोरोना संक्रमित ग्रामीणों को 2 दिनों तक मनाता रहा स्वास्थ्य अमला , कोविड-19 अस्पताल की खराब व्यवस्था आरोप लगाकर भर्ती होने से किया इनकार…जनप्रतिनिधियों के समझाने पर तीसरे दिन माने
सूरजपुर। जिले के बड़सरा भैयाथान के खाडापारा में बीते शनिवार को 21कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जिन्हें कोविड अस्पताल ले जाने में प्रशासन विगत 2 दिनों से प्रयासरत रही लेकिन ग्रामीण जाने को तैयार नहीं हुए जिससे खाडापारा में माहौल गर्म रहा। जनपद सदस्य सुनील साहू के द्वारा ग्रामीणों से बातचीत व समझाइस दी गई जिसके बाद ग्रामीण अस्पताल जाने राजी हुए।अंततः आज सभी संक्रमित व्यक्तियों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में प्रशासन को सफलता मिली।
ज्ञात हो कि खाडापारा में बीते शनिवार को मिले 21कोराना संक्रमित व्यक्तियों को कोविड अस्पताल ले जाने स्वास्थ्य अमला प्रशासनिक अमला को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी फिर भी उन्हे ले जाने में सफलता नहीं मिली। आज तीसरे दिन क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू ने ग्रामीणों से बातचीत जारी रखी कल रात्री व आज उनके काफी समझाइश के बाद सभी अस्पताल जाने को राजी हुए। आज सुबह 9:00 बजे से ही खाडापारा में स्वास्थ्य अमला, पुलिस अमला, राजस्व अमला, पंचायत अमला डटी रही ।तदोपरांत प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को 2:00 बजे कोविड अस्पताल सूरजपुर भेजकर राहत की सांस ली।
इस दौरान एसडीओपी मंजू लता बाज, एसडीएम भैयाथान प्रकाश सिंह राजपूत, प्रभारी तहसीलदार बजरंग सिंह वर्मा, टीआई दीपक पासवान अभिषेक पांडेय, बीएमओ उत्तम सिंह, डॉक्टर मोतीलाल कुशवाहा, महेंद्र साहू विपिन शुक्ला सहित आसपास के पटवारी व सचिव, पुलिस सहित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने भोजन व्यवस्था ठीक नहीं होने का लगाया आरोप, जनप्रतिनिधियों के समझाइस के बाद जाने को हुए तैयार
ग्रामीणों ने कोविड अस्पताल नहीं जाने का कारण पूछने पर स्पष्ट रूप से बताया कि कोविड अस्पताल में कोई भी व्यवस्था ठीक नहीं है। क्योंकि इस गांव के 17 व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं वो लोग बताते हैं कि कोई व्यवस्था ठीक नहीं है। इसलिए घर में ही होम आइसोलेट होकर इलाज कराने की बात कर रहे थे। जनप्रतिनिधियों के काफी समझाइश के बाद जाने को राजी हो गए।