जशपुर
जशपुर ब्रेकिंग… तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराते हुए खेत में जा घुसी..मौके पर युवक की दर्दनाक मौत..एक घायल..देखें वीडियो
जशपुर/तपकरा:बड़ी खबर जशपुर जिले के सिंगीबहार से आ रही है।थोड़ी देर पहले यहाँ एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराते हुए खेत मे जा घुसी। इस दुर्घटना में मौके पर ही एक आदमी की मौत हो गयी वहीं दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है। मृतक और घायल दोनों कांसाबेल के रहने वाले बताए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार दोनो तपकरा की ओर से सिंगिबहार के रास्ते कांसाबेल की ओर जा रहे थे तभी सिंगीबहार के पास उनकी कार अनियंत्रित हो पुल से टकराते हुए खेत मे घुस गई।