केंद्रीय मंत्री का अधिकारियों को दो टूक : बिना भेदभाव का करें कार्य.. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों का किया दौरा.. ग्रामीणों की सुनी समस्याएं..
सुरजपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कल विकासखंड भैयाथान व ओडगी के दौरे पर रहीं। जहां अपने प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत सांवारांवा,गोविंदगढ़ पहुंचकर कार्यकर्ता, ग्रामीणजन से रूबरू हुई। जहां ग्रामीणों ने लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर जलने व एक पारा में बिजली नहीं पहुंचने की समस्या बताई। वहीं दूसरी ओर एमबीबीएस के छात्र तरुवर सिंह से मिली।जो एक छोटे से गांव गोविंदगढ़ से निकलकर 6वी से 10 वी तक की पढ़ाई एकलव्य विद्यालय बंजा में की जहां प्रयास में चयनित होकर 11वीं 12वीं की पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी रायपुर में की।जहां दूसरे ही कोशिश में नीट फाइट करते हुए बिलासपुर सिम्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला मिल गया वर्तमान में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसको लेकर श्रीमती सिंह ने छात्र की हौसला अफजाई करते हुए तरूवर सिंह को अंतिम वर्ष का शुल्क ₹50000 देने की बात कही और भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।
केंद्रीय मंत्री का अधिकारियों को दो टूक- बिना भेदभाव का करें कार्य
भैयाथान रेस्ट हाउस पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में अधिकारियों से कहा कि बिना भेदभाव किए निष्पक्ष कार्य करें। सरकारें आती जाती हैं लेकिन अधिकारी -कर्मचारी अपनी सेवा अवधि तक कार्य करते हैं अतः उन्हें इस राजनीति में नहीं पड़नी चाहिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू, राजीव प्रताप सिंह, शिव कुमार पांडेय, विकास दुबे, अमन प्रताप सिंह, विराट प्रताप सिंह,एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ,प्रभारी तहसीलदार बजरंग सिंह वर्मा,ऐई लोकनाथ नेताम,जेई,लकड़ा,निज सहायक अजय सिंह सहित सरपंच रूपनारायण,धनेस्वर सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।