Corona Brekingअम्बिकापुर
अंबिकापुर में पिछले 24 घंटों के दौरान 21 कोरोना पॉजिटिव
अंबिकापुर- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान 21 कोरोना पॉजिटिव पाये गए इनमें आज 17 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं इसके अतिरिक्त कल देर रात 4 कोरोना पॉजिटिव पाया गया था आज तुरियाबीरा में 4 नमनकला 3 मायापुर, गंगापुर 2, बिलासपुर चौक, 62 सीआरपीएफ, कन्या परिसर, शिवधारी कॉलोनी, कंपनी बाजार, नवापारा, मानपुर 1-1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कल देर रात भगवानपुर नमूना कला पंजाब गार्डन महामाया पारा में 1-1 सोना पॉजिटिव पाए गए थे। वर्तमान में सरगुजा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 260 हो गई है।