शासकीय पॉलीटेक्निक भवन के बंद पड़े निर्माण कार्य के खिलाफ छात्र संगठन जोगी ने खोला मोर्चा….निर्माण पूर्ण कराने सौंपा ज्ञापन
सुरजपुर:- जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक के सह अकादमीक भवन के बंद पड़े निर्माण कार्य के खिलाफ छ.ग. छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष कुन्दन विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिलाधिश को सौंपा ज्ञापन।
श्री विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्ण शासन काल के दौरान तकनीकी क्षेत्र के छात्रों हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा पॉलिटेक्निक का सह अकादमीक भवन निर्माण कार्य 2017-18 में प्रारंभ किया गया था तथा 13 माह की अवधि में भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाना था। सह अकादमिक भवन पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उक्त भवन का निर्माण से पूर्व ही खण्डहर हो जाना लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। सुरजपुर के छात्रों को जिलामुख्यालय से 45 कि.मी. दूर दूसरे जिले में स्थित अम्बिकापुर शासकीय पॉलीटेक्निक में अध्ययन करना पड़ रहा है। 13 माह का कार्य 36 माह से अधिक समय मे भी पूर्ण न हो पाना लोक निर्माण विभाग एवं राज्य शासन की नाकामी को प्रदर्शित करता है। छ.ग. छात्र संगठन जोगी ने जिलाधीश के माध्यम से लोक निर्माण विभाग के मंत्री छ.ग. शासन को भी पत्र लिख कर कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ करने की मांग की है। छात्र संगठन जोगी ने ज्ञापन में भवन निर्माण कार्य 7 दिवस के भीतर सुचारू रूप से प्रारंभ किये जाने तथा जल्द से जल्द निर्माण पूर्ण किये जाने की मांग की है। उक्त भवन का कार्य 7 दिवस के भीतर पुनः प्रारंभ न होने की स्थिति में छात्र संगठन जोगी द्वारा लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव तथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से संगठन के आकाश गुप्ता, सुशील विश्वकर्मा, शाजिद आलम, उत्तम यादव, आदर्श सिंह आदि उपस्थित रहे।