घंघरी में 100 बेड का कोविड सेन्टर तैयार….मरीजों की होगी शीघ्र शिफ्टिंग…कलेक्टर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अम्बिकापुर- कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को एजुकेशन हब घंघरी स्थित पहाड़ी कोरोवा छात्रावास में तैयार कोविड़ सेन्टर का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और बेहतर सुविधा एवं व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कोविड सेन्टर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु तत्काल उच्च क्षमता का जनरेटर स्थापित करने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया वहीं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु आरओ मशीन स्थापित करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कोविड़ सेन्टर के वार्डों का निरीक्षण करते हुए पानी, बिजली, शौचालय, भोजन व्यवस्था तथा साफ-सफाई के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा। उन्होंने भोजन तथा साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपते हुए गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था तथा साफ-सफाई में किसी प्रकार की कमी न हो इस बात का ध्यान रखने निर्देशित किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कोविड़ सेन्टर तक के पहुंचमार्ग को सुधार कर आवागमन हेतु सुगम बनाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि 100 बेड का नवीन कोविड सेन्टर घंघरी में तैयार हो गया है। चिकित्सकों एवं अन्य मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। नगर निगम द्वारा भोजन की व्यवस्था किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घंघरी कोविड सेन्टर में लक्षण रहित मरीजों की भर्ती कर ईलाज किया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।