यूरिया की कालाबाजारी एवं अनुपलब्धता को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अम्बिकापुर- भारतीय जनता पार्टी सरगुजा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर सरगुजा से मिलकर जिले में युरिया की अनुपलब्धता एवं हो रहे कालाबाजारी को रोकने तथा जिले के किसानों को मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में युरिया उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर कहा कि जिले के सभी विकासखंडों के प्राथमिक सहकारी समितियों एवं अधिकृत विक्रेताओं के पास मांग के अनुरूप यूरिया उपलब्ध ना हो पाने के कारण जिले भर के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। जिले भर के किसान अत्यंत चिंतित नजर आ रहे हैं, यूरिया छिड़काव के अभाव में खेतों की खड़ी फसलें चैपट होने के कगार पर हैं व जिले में कृषि कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हो रहा है। हजारों किसान सहकारी समितियों के सामने सुबह से शाम तक भूखे प्यासे कतार लगाने को मजबूर हैं। शासन की उदासीनता व अव्यवस्था के कारण यूरिया की कालाबाजारी जोरों पर है। किसान यूरिया दुगने तीगुने दामों पर खरिदने पर खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं व स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के समक्ष यह मांग रखी की जिले में यूरिया की अविलंब उपलब्धता की जाए।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदीया, वरिष्ठ भाजपा नेता करता राम गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अम्बिकेश केसरी, मंडल अध्यक्ष विद्यानंद मिश्रा, जिला कार्यालय मंत्री विनोद हर्ष, मंडल महामंत्री शैलेष सिंह व रामप्रवेश पाण्डेय उपस्थित रहे।