Corona Brekingअम्बिकापुर
अम्बिकापुर 23 कोरोना संक्रमित मरीज सहित सरगुजा जिला में 24 नए कोरोना पॉजिटिव
अम्बिकापुर- शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि देखी जा रही है आज शाम 5ः35 बजे तक अम्बिकापुर में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है इन मरीजों में अम्बिकापुर के शिकारी रोड में 03, किसान राइस मिल में 01, दर्रीपारा में 02, सत्तीपारा में 04, नावापरा में 01, रसूलपुर में 07, मेडिकल कॉलेज में 01, मायापुर में 03, ठनगनपारा में 01 कोरोना संकमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा कुन्नीकला में एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 343 है तथा डिस्चार्ज किए गए कुल मरीजों की संख्या 254 है। ज्ञात हो कि जिले में 15 अगस्त को 23, 16 अगस्त को 10 और आज 24 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार 3 दिन में 57 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं