संजय दत्त को स्टेज -3 कैंसर.. इलाज के लिए अमेरिका गए.. ट्वीट करके फैंस से कि चिंता ना करने की अपील
हिंद-शिखर डेस्क- बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के लंग कैंसर स्टेज डायगनोस होने की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। संजय दत्त को छाती में दर्द और सांस लेने में परेशानी के बाद 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था। हालांकि कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्होंने अपना फुल बॉडी चेक अप करवाया, जिसकी रिपोर्ट में उनके लंग कैंसर स्टेज से पीड़ित होने की बात सामने आई है। इस बात के सामने आते ही बीती शाम संजय दत्त ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को बताया कि वह अपने इलाज के लिए काम (फिल्मों) से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं।
दत्त ने कहा, ‘‘मैं उपचार के लिए काम से थोड़ा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से चिंता नहीं करने और बेवजह अटकलें नहीं लगाने की अपील करता हूं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द लौटूंगा।’’
संजय दत्त के करीबियों ने जानकारी दी है कि संजय लंग कैंसर स्टेज 3 के इलाज के लिए अमेरिका गए हैं और वहां से जल्द ही ठीक हो कर लौटेंगे।