सूरजपुर

मंत्री प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रतापपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों कि किया दौरा… डांड़करवां में कांग्रेस कार्यालय भवन का किया भूमिपूजन ….मृत लिपिक की पत्नी को शासन की सहायता राशि प्रदान व स्कूली बच्चों को किया निःशुल्क पुस्तक वितरण

सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डांडकरवां में कांग्रेस कार्यालय भवन बनने के लिए मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव एंव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी ने आज भूमिपूजन किया।विकासखण्ड की करीब 20 ग्राम पंचायतों में कांग्रेस की समस्त गतिविधियों का संचालन अब इसी कार्यालय से होगा ताकि संगठन को मजबूती प्रदान किया जा सके। भूमिपूजन के बाद मंत्री प्रतिनिधि अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

प्रतापपुर कांग्रेस की समस्त गतिविधियां नगर में स्थित भोला भवन से संचालित होती हैं लेकिन अब घाट पेंडारी के नीचे की 20 पंचायतों के लिए अलग से कांग्रेस कार्यालय बनाने की तैयारी की जा रही है,इसके किये डांडकरवां का चयन किया गया है जहां सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण कराया जाएगा।कांग्रेस कार्यालय भवन के लिए आज मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव एवं जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमिपूजन किया।इस दौरान उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कुमार सिंह देव ने कहा कि डांडकरवां में कार्यालय भवन बन जाने के बाद घाट के नीचे के करीब 20 पंचायतों में कांग्रेस की समस्त गतिविधियों का संचालन अब यहीं से होगा,संगठन से सम्बंधित कामों के लिए कार्यकर्ताओं को प्रतापपुर नहीं जाना पड़ेगा,विशेष अवसरों को छोड़ कर।क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठकें हों या अन्य कोई जानकारी प्रेषित करने की बात,यहीं से होंगी।उन्होंने कहा कि इन पंचायतों के लिए अलग से कार्यालय भवन का निर्माण का प्रमुख उद्देश्य है कि कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्य करने में सुविधा होगी,अनावश्यक खर्च करना नहीं पड़ेगा और आने जाने की परेशानी भी बचेगी।उन्होंने कहा कि संगठन भी मजबूत होगा,बस आप सभी को संगठन के हित और मजबूती के लिए काम करना करना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी हमारी सरकार है और हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि हम आम जनता के हित मे काम करें और शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाएं, उन्होंने कार्यकर्ताओं से शासन की योजनाओं की निगरानी करने व कोई परेशानी आने पर अपने वरिष्ठ कार्यकर्ता या उन्हें अवगत कराने कहा।बताया जा रहा है कि कार्यालय भवन के लिए जमीन कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने दान दी है तथा भवन का निर्माण कार्यकर्ताओं के सहयोग से कराया जाएगा।आज विभिन्न कार्यक्रमों में उनके साथ मां महामाया शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह आयाम,उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष बनवारी लाल गुप्ता, सतीश चौबे, सेक्टर प्रभारी रामविकास पटेल,विजय कुशवाहा,अजय कुशवाहा,भरत गुप्ता,चिंतामणि सिंह,नरेश सहित बीईओ जनार्दन सिंह, बीआरसी रमेश सिंह,शिक्षक भूपेश तिवारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी,कार्यकर्ता,पंच सरपंच उपस्थित थे।

उप तहसील कार्यालय संचालन के लिए भवन का निरीक्षण…

प्रतापपुर तहसील अंतर्गत डांडकरवां में उप तहसील कार्यालय खुलना है,शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद तुरंत कार्यालय का संचालन आरम्भ होना है।तत्काल भवन निर्माण सम्भव नहीं है इसलिए तत्कालिक व्यवस्था के तौर पर डांडकरवां के एक शासकीय भवन मन इसका संचालन किया जाएगा।आज कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने खाली पड़े मिडिल स्कूल भवन का निरीक्षण किया और भवन की स्थिति देख अपनी सहमति दी तथा आवश्यक तैयारियों हेतु दिशा निर्देश दिये।

मृतक लिपिक की पत्नी को 50 हजार सहायता राशि प्रदान..

डांडकरवां हाइस्कूल में पदस्थ लिपिक जवाहर की आकस्मिक मौत हो गई थी,मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव आज उनकी पत्नी से मिले तथा सांत्वना दी।इस दौरान उन्होंने शासन से मिलने वाली 50 हजार की सहायता राशि भी सौंपी।उन्होंने मृतक की पत्नी से कहा कि कोई भी आवश्यकता या समस्या होने पर वे अवगत करा सकतीं हैं,कोई भी परेशानी नहीं होगी,साथ ही कहा कि नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने प्रयास किया जाएगा।

स्कूली बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का हुआ वितरण..

एक कार्यक्रम के दौरान कुमार सिंह देव व अन्य ने गोविंदपुर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया।उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि कोरोना से बचाव के कारण स्कूलों का संचालन नहीं हो रहा है लेकिन आपके पढ़ाई की चिंता सरकार को है।विभिन्न माध्यमों से आप सभी को पढ़ाया तो जाहि रहा है पाठ्यपुस्तकों के साथ अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी किया का रहा है,जल्दी हो स्कूल ड्रेस भी वितरित की जाएगी,आप सभी बच्चे भी पढ़ाई पर ध्यान दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button