एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त….रनवे में फिसलने के बाद विमान दो टुकड़े में तब्दील.. पायलट की मौत
हिदं-शिखर डेस्क -दुबई से केरल आ रही एयर इंडिया का बोइंग ए 737 विमान केरल के कोझीकोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रनवे में फिसलने के बाद विमान दो टुकड़े में तब्दील हो गया. विमान में 191 लोग सवार थे हादसे में पायलट की मौत की भी खबर है। जिस तरीके से विमान दो टुकड़ों में तब्दील हुआ है उससे आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विमान हादसे में एक पायलट समेत 6 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हैं, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर जारी है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त एयरइंडिया का विमान दुबई के कोझिकोड आ रहा था इसी दौरान केरल के कालीकट में एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया, बताया जा रहा है भारी बारिश के कारण ये हादसा हुआ है, रनवे पर विमान फिसल गया जिसकी वजह से विमान टूटकर दो हिस्सों में बंट गया।
इस घटना में एक पायलट की मौके पर मौत हो गई जबकि दुसरा पायलट घायल है, इस विमान में कुल 191 यात्री सवाल थे ये हादसा रात पौने आठ बजे के करीब हुआ।