कलेक्टर और एसपी बलरामपुर पहुंचे बलंगी थाना क्षेत्र.. छत्तीसगढ़ बॉर्डर सहित अन्य स्थानों का किया निरीक्षण.. निरीक्षण के दौरान दिया आवश्यक निर्देश..
बलरामपुर – कलेक्टर बलरामपुर श्यामलाल धावड़े और एसपी रामकृष्ण साहू अन्य अधिकारियों के साथ कल बलंगी थाना क्षेत्र पहुंचे थे जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ एमपी बॉर्डर के साथ अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।कोरोना के मद्देनजर बॉर्डर पर स्थानीय पुलिस की तैयारियों को लेकर सन्तोष व्यक्त किया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वे बलंगी स्थित पुलिस चौकी पहुंचे जहां उन्होंने प्रभारी सीपी तिवारी से स्थिति की जानकारी ली।इसके बाद वे बॉर्डर पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना के रोकथाम के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया और पर्यटन स्थल जल प्रपात रकसगन्डा का भी निरीक्षण किया।उन्होंने बलंगी के अस्पताल,वृक्षारोपण,चौकी भवन,बंदी गृह का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया व ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याएं जानीं तथा निराकारण का आश्वासन दिया।इस दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत सिंह देव,डीएफओ लक्षण सिंह,एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल,सीएमओ ज्ञानेश चौबे,डिप्टी कलेक्टर विशाल,सीईओ वेद प्रकाश पांडे,तहसीलदार रामराज सिंह,विनीत कुमार सिंह,थाना प्रभारी जेपी लकड़ा,चौकी प्रभारी सीपी तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।