दतिमा मोड- विश्व महामारी कोरोना वायरस से जहाँ आज सम्पूर्ण जगत परेशान हैं वही रजवार समाज के संवेदनशील और एक दूसरे के प्रति सहानुभूति रखने वाले रजवार समाज के लोग लगन से जरूरत मन्द लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
इसी तरह रजवार समाज जिला अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र रजवाड़े, क्षेत्रीय अध्यक्ष गया प्रसाद राजवाड़े के अगुवाई में मुख्यमंत्री राहत कोष को 31,000 हजार रुपये चेक के माध्यम से अपर कलेक्टर मोटवानी को देकर मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया।
उन्होंने सभी शासकीय व गैर शासकीय कर्मचारियों से अपील किया कि इस मुसीबत के दौर हम सभी को आगे आना होगा और कोरोना जैसे महामारी से लड़कर भारत को कोरोना मुक्त बनाना है।
इस दौरान प्रतिनिधि से रजवार समाज जिला अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े से बात-चीत के दौरान उन्होंने कहा हमारा समाज हमेशा इस तरह के सेवा भाव कार्य करते रहेंगे मन को काफी शुकुन मिलता हमारा रजवार समाज आगे आते रहेगा और खुशी होती कि क्योकि इस प्रकार के कार्यों से लोगो की जिंदगी में बदलाव आता। और जब भी समाज मे कोई मुशीबत आये किसी जरूरत मन्द लोगो को किसी भी तरह की सहयोग की जरूरत पड़े हम हमेशा आगे आएंगे।