Corona Brekingअम्बिकापुर
अम्बिकापुर में पांच कोरोना पॉजिटिव सहित सरगुजा संभाग में 12 संक्रमित मरीज…जाने कहां के हैं ये मरीज
अम्बिकापुर- 2 दिनों के राहत के बाद आज फिर अम्बिकापुर में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है देर शाम आरटीपीसी जांच केंद्र शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से आई रिपोर्ट के मुताबिक अम्बिकापुर से पांच उदयपुर से एक शंकरगढ़ से तीन, सूरजपुर से दो एवं कांसाबेल से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
अम्बिकापुर के मरीजों मेंं एक्सिस बैंक का एक कर्मचारी , महामाया पारा निवासी एक महिला, दर्रीपारा निवासी एक व्यक्ति, जोड़ा पीपल निवासी एक बालिका तथा बिहार से लौटी एक महिला व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
सूरजपुर के दो कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिनों पूर्व अम्बिकापुर आए थे उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है वे सूरजपुर मेन रोड के निवासी बताए जा रहे हैं