कोरोना वायरस नहीं यमराज है, परहेज करना ही इसका इलाज है : केके अग्रवाल….कलेक्टर के निर्देशन में जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन..
सूरजपुर- कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और जन सामान्य की बचाव को लेकर बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र के समस्त मुख्य मार्गों में कोरोना वायरस नहीं यमराज है, परहेज ही इसका इलाज है पर आधारित जन जागरूकता रैली का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल के नेतृत्व में निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंस नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया।
इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एका, उपयंत्री आलोक चक्रधारी, अर्चना गुप्ता, मोनिका प्रसाद, चंद्रशेखर जयसवाल, शिवनारायण राजवाड़े, चंद्रदेव सिंह, राजकुमार सोनी, संजय राजवाड़े के अलावा बड़ी संख्या में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।