दो दिन से गांव में पसरा था अंधेरा.. सूचना पर अपनी गाड़ी से विद्युतकर्मियों को लेकर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि.. ग्रामीणों ने जताया आभार
प्रतापपुर। प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम परमेश्वरपुर में पिछले 48 घंटे से पसरे ब्लैक से परेशान ग्रामीणों ने आज इसकी सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष को दी। ग्रामीणों की सुध लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वयं अपनी गाड़ी में विद्युतकर्मियों को लेकर गांव पहुंच गये तथा ट्रांसफार्मर का मरम्मत कार्य शुरू कराया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं थी, ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दिये जाने के बाद भी विभाग के अधिकारी उनकी शिकायतों को लगातार नजरअंदाज करते रहे। आज ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी को दी गयी जिसके बाद वे अपने निजी वाहन से विद्युत विभाग के दफ्तर पहुंच गये। वहां से उन्होनें कर्मचारियों को गाड़ी में बैठाया तथा सीधे परमेश्वरपुर पहुंच गये।
विद्युतकर्मियों ने जांच उपरांत बताया कि ट्रांसफार्मर फेल हो चुका है, जिसके बाद श्री मरावी ने विद्युत अधिकारियों से फोन पर चर्चा करते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर भेजने के निर्देश दिये। विभाग से ट्रांसफार्मर आने के बाद कर्मचारियों द्वारा उसे स्थापित किया गया। देर शाम गांव में बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। दो दिन से अंधेरे में डूबे ग्रामीणों ने गांव में विद्युत आपूर्ति के बाद राहत की सांस ली। ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार जताया गया है।