रायपुर- प्रदेश सरकार की गोबर खरीदी योजना को लेकर बयानों का दौर शुरू हो गया है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कल भूपेश बघेल सरकार के गोबर खरीदी योजना व राहुल गांधी को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे प्रदेश की सियासत गर्म हो गई और कांग्रेस ने भी पलटवार करने मे बिल्कुल भी देर नहीं किया।
मुरलीधर राव ने ट्वीट करके कहा कि
“भाजपा गोबर के बात करती है तो सांप्रदायिक मध्ययुगीन दकियानूसी और भगवाकरण के आरोपों से घिर जाती है लेकिन अगर कांग्रेस करे तो मायने कुछ और हो जाते हैं कांग्रेस के लिए अच्छा रहेगा कि राहुल गांधी को गोबर खरीदी योजना का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया जाए।”
विनोद वर्मा एवं शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दिया भाजपा महामंत्री के ट्वीट का जवाब
मुरलीधर राव के ट्वीट का जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और कांग्रेश संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने कहा
“छत्तीसगढ़ सरकार गोबर की बात कैंसर के इलाज या सोना निकालने के लिए नहीं कर रही है जैसा कि भाजपा के विद्वान कहते हैं। भूपेश बघेल सरकार इसे रोजगार ,गोवंश संरक्षण और कृषि सुधार से जोड़कर देख रही है ।”
कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा
“गोबर खरीदी को समझना भाजपा के बस की बात नहीं है भूपेश बघेल सरकार के गोबर खरीदी की पहल ने भाजपा के पांव के नीचे से जमीन खिसका दी है इसकी तकलीफ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री के ट्विटर बयानों में झलक रही है भाजपा के लिए गाय केवल वोट और नोट कमाने का माध्यम है”
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से डेढ़ रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगी इस गोबर का उपयोग खाद बनाने मे किया जाएगा जिसे किसानों ,वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग को दिया जाएगा । सरकार ने इस योजना की शुरुआत 21 जुलाई को हरेली त्यौहार के दिन से किए जाने की योजना बनाई है।