अम्बिकापुर

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ब्लाक उदयपुर के मंगल प्रजापती चुने गये अध्यक्ष

उदयपुर:- गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के शंकर सिंह पैकरा बी.ई.ओ. एवं शिक्षा विभाग उदयपुर के पार्थ भट्टाचार्य, अंशदायी पेंशन कल्याण संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव बंजरग दास के अध्यक्षता मे तह. एवं विकास खंड उदयपुर ईकाई की नई कार्यकारणी गठन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर मे बैठक सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन करते हुए बजरंग दास संयुक्त सचिव ने कहा की जिला अध्यक्ष आनंद सिंह के नेतृत्व एवं संघर्ष से निश्चित रूप से कर्मचारियों की मांग पूरी होगी। पुरानी पेंशन के बहाली व एनपीएस सीपीएस के विषय पर चर्चा कर सबको मिलाकर संघर्ष करने के लिये अपील की जिससे सभी को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके। सभी ने उद्बोधन मे माननीय मुख्यमंत्री छ. ग. शासन से आग्रह किया की शीघ्र कर्मचारियों के लंम्बित मांगों को पुरा करने का आग्रह किया ।
सभी अपने हक एवं जायज मांग को पुरा कराने हेतु संगठित रहकर समय आने पर संघर्ष करने को कहा गया। बैठक मे विकास खंड उदयपुर की नवीन कार्यकारिणी गठन करने हेतु सभी से चर्चा किया गया जिसमें सर्व सहमति से विकास खंड उदयपुर ईकाई का ब्लाक अध्यक्ष मंगल प्रजापती स्वास्थ्य विभाग उदयपुर, महिला विंग- ब्लॉक अध्यक्ष – पी केरकेट्टा (नर्सिंग स्टाफ) , सचिव टेकराम टंडन -(शिक्षा विभाग) ब्लॉक संरक्षक शंकर सिंह पैकरा को नियुक्त किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने सभी पदाधिकाररियों एवं सदस्यों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किये। नव नियुक्त अध्यक्ष ने अपनी सम्पूर्ण कार्यकारिणी का विस्तार एक माह के अंदर पूर्ण कर संगठन के जिला कार्यकारिणी शाखा सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही। बैठक में मंगल प्रजापति, शंकर राम पैकरा, अर्जुन सिंह गोंड, हुलेश्वर सिंह, क्षितिज मानिकपुरी, पोलिना केरकेट्टा, लक्ष्मी दास, अंजना भगत, सुनीता टोप्पो, रविन्द्र सिंह, शांति तिर्की, मातम्बर सिंह, फुलजेन मिंज, बघनौ, पर्वती, शशिला लकड़ा, रामप्रसाद, अशोक पुरकईत, बजरंग दास व पार्थ भट्टाचार्य एवं अन्य उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button