जशपुर
जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
“इन मासूम पेड़ो का इंसानों पर कर्ज हैं,
पेड़ लगाना हर इंसान का फर्ज हैं
कुनकुरी:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवम विधायक यू डी मिंज के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुवे नगर पंचायत कुनकुरी के वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद श्रीमती रुकसाना बानो के सौजन्य से वृक्ष रोपण का कार्य सम्पन्न करवाया गया जिसमें रवि राही ,तहसीलदार अविनाश चौहान,नगर उपाध्यक्ष जगदीश आपट ,एल्डरमैन आशीष सतपति ,सेवादल प्रदेश महासचिव मोहम्मद इरफान ,पार्षद अमन शर्मा ,राजेश ताम्रकार ,सोशल मीडिया प्रभारी नीरज पारीक, अल्पसंख्यक महामंत्री रियाज़ अंसारी(कोलंबो),वार्ड नागरिक कमरुद्दीन अंसारी ,दौलत राम ,मुजाहिद हुसैन, अज्जू,अयूब अंसारी एवम समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।