ब्रेकिंग न्यूज़ : कुंवरपुर जलाशय में युवक की तैरती मिली लाश….क्षेत्र में दहशत का माहौल
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जिलाशाय में आज सुबह युवक की तैरती हुई लाश मिली है लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम झाड़ीपुर निवासी
32 वर्षीय सुरेश तुरगा पिता झूलन राम तिग्गा 7 जुलाई की शाम लगभग 6:00 बजे कुंवरपुर जलाशय में मछली मारने के लिए जाल डालने गया हुआ था। रात करिब 8:00 बजे तक सुरेश के घर वापस नहीं आने पर पूरा परिवार कुंवरपुर जलाशय के आसपास सुरेश की खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान कुंवरपुर जलाशय के किनारे पेड़ के नीचे बोरे में भरे जाल चप्पल एवं ट्यूब मिलने के बाद सुरेश तिग्गा के पता नहीं चलने पर परिजन लखनपुर थाना पहुंच सारी घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा बताया गया कि 8 जुलाई की दरमियानी रात लगभग 11:30 बजे कुंवरपुर जिला से के किनारे में उसी पेड़ के नीचे सुरेश तुरगा की तैरती हुई लाश देखी गई। ग्रामीणों एवं परिजनों का मानना है कि गाज की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी क्योंकि जिस पेड़ के नीचे जाल चप्पल और ट्यूब मिला था उसी पेड़ में गाज मारने के निशान देखे गए है। सूचना लखनपुर थाने को दी गई है लखनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।