ब्रेकिंग कुनकुरी : 20 हाथियों के दल ने मचाया भारी उत्पात.. किसानों का जीवन अस्त व्यस्त
ब्रेकिंग न्यूज़ कुनकुरी:-कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुडुकेला में 20 हाथियों के दल ने कोहराम मचाते हुवे किसानों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है,हाथियों के झुंड ने किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।इस घटना के बाद वन विभाग की लापरवाही भी उजागर हुवी है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम।पंचायत कुडुकेला में बुधवार की रात्रि 20 हाथियों का दल घुस आया। हाथियों ने ग्राम में प्रवेश करने के बाद खेतों में लगे धान व मक्का के फसलों को रौंद कर नुकसान पहुंचाया है।ग्रामीणों ने बताया कि देर रात्रि 20 हाथियों का दल अचानक उनके ग्राम पहुंचा जिसके बाद हाथियों ने खेतों व बाड़ी में लगे फसलों व सब्जियों पर अपना आतंक मचाया।खेतों में लगे फसलों को हाथियों ने इस कदर रौंदा की सब फसल बर्बाद हो चुके हैं।सुबह ग्रामीणों ने जैसे ही खेतों का नजारा देखा उनके पैरों तले जमीन खिंसक गया।खेतों में बर्बाद फसल के बीच हाथियों के बड़े बड़े पैरों के निशान व बर्बाद फसल को देख ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि हाथियों का झुंड जमीन में लेट कर भी फसलों को बर्बाद किया है।इस घटना के बाद किसानों के सर पर चिंता की लकीरें मंडराने लगी है।ग्रामीण संपत राम,महिपाल सिंह,गणपत राम जगरन्नाथ राम का धान का फसल भारी अनुपात में बर्बाद हुआ है,तो वहीँ लिकायत हुसैन का मक्का का फसल चौपट हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती के लिए बिज व खाद खरीदा था,एकाएक इस विपदा से उनके साल भर का मेहनत व आस एक ही झटके में चकनाचूर हो गया है।इस विपदा से उन्हें कर्ज चुकाने के साथ साथ परिवार के लालन पोषण की चिंता अब सताने लगी है।उनके ऊपर टूटे दुखों का पहाड़ की जानकारी देने वे वन विभाग को सूचना दे दिए हैं लेकिन सुचना के बावजूद विभाग की तरफ से कोई भी गतिविधि इस क्रम में नहीं हुवा है न ही विभाग का कोई भी कर्मचारी ग्रामीणों तक पहुंच पाया है।नाकेदार के मुख्यालय में नहीं रहने से बढ़ रही परेशानी
ग्रामीणों में नाकेदार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्याप्त है,ग्रामीणों ने नाकेदार पर मुख्यालय में नहीं रहने का गंभीर आरोप लगाते हुवे कार्य में लापरवाही सदैव बरतने का बात कहा है।ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा विभाग को समय पर सुचना दे दिया गया है लेकिन बावजूद विभाग से कोई भी कर्मचारी अभी तक नुकसान का जायजा लेने मौके पर नहीं पहुंचा है।ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यालय में नाकेदार क्वार्टर बना हुवा है बावजूद नाकेदार यहाँ न रह अन्यत्र जगह मुख्यालय क्षेत्र से बाहर निवासरत है।हाथी प्रभावित क्षेत्र के साथ साथ तस्करों का प्रमुख अड्डा बन चुका वन परिक्षेत्र में अधिकारी के गायब रहने की घटना से वन संपदा के साथ साथ ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।इस प्रकार की बरती जा रही लापरवाही की शिकायत कई बार ग्रामीण प्रशासन से कर चुके हैं बावजूद इसके अभी तक कोई भी कार्यवाही न होना प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाता है।ग्रामीणों ने ऐसे लापरवाह अधिकारी के विरुद्ध जांच व कार्यवाही का मांग किया है।
“जामचुंवा में नाकेदार मुख्यालय में नही रहने की जानकारी ग्रामीणों ने पूर्व में भी दी गई है जिसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दिया जा चुका है, फिर से मुख्यालय में नही रहने की शिकायत की जानकारी जशपुर डी एफ ओ को आज ही भेजा जाएगा। फसल नुकसान का मुआवजा प्रकरण के लिए तत्काल नागकेदार को मौके पर भेजा जाएगा।”
एस.के. होता प्रभारी रेंजर कुनकुरी
“नाकेदार का मुख्यालय में न रहना यह घोर लापरवाही को दर्शाता है ऐसे लापरवाह नाकेदार पर कार्यवाही की जाएगी। हाथी इस क्षेत्र में कई वर्षों से विचरण कर रहे हैं ,ग्रामीणों को सावधान रहने की आवश्यकता है किसी तरह की छेड़छाड़ हाथियों को न करें।”
यू,डी,मिंज.विधायक-कुनकुरी