लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिट रिपोर्ट में भारी भ्रष्टाचार उजागर….. तत्कालीन प्रिंसिपल सहित तीन प्रोफेसर निलंबित
अम्बिकापुर – छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा सरगुजा जिले में स्थित लखनपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में किए गए ऑडिट रिपोर्ट में बड़े भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है ऑडिट में अनियमितता पाए जाने के बाद तकनीकी विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ राजेश कुमार साहू सहायक प्राध्यापक डॉ हरिशंकर चंद्रा सुदिप श्रीवास्तव व गुरप्रीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई है । आपको बता दें लखनपुर इंजरिंग कॉलेज का संचालन पूर्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अधीन हो रहा था जिसके बाद शासन द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर संबद्धता छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से किए जाने के बाद वर्ष 2011- 12 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज के लेखा-जोखा व आय व्यव का ऑडिट किया गया था ऑडिट में यह पाया गया कि भारत सरकार तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता विकास योजना की राशि में भारी अनियमितता की गई है 35 लाख रुपए का फर्जी बिल बनाया गया है और इसी बिल के आधार पर करीब 37 लाख का भुगतान भी कर दिया गया था। ऑडिट में यह भी पाया गया कि इस राशि का भुगतान एक ही परिवार के पांच सदस्यों को किया गया है इसके अलावा बगैर सक्षम अधिकारी के स्वीकृति के भी 70 लाख रुपये का भुगतान होना पाया गया. जिसके बाद प्राचार्य डॉ आर एन खरे ने शासन के निर्देश पर अनियमितता में संयुक्त के आरोप में सस्पेंड किए गए प्रोफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लखनपुर थाने आवेदन दिये है।