सूरजपुर

कुदरगढ़ धाम में जल्द लगेगा रोपवे.. जिला महोत्सव भी कुदरगढ़ी के नाम से होगा शुरू.. पत्रकारों से रूबरू होने के बाद दी जानकारी.. कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जिले की महत्वकांक्षी योजनाओं को लागू करने में दिखाई तत्परता

सूरजपुर। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर रणवीर शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही जिले की लंबित प्रमुख परियोजनाओं के को लागू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं जिसके तहत बहुप्रतीक्षित कुदरगढ़ में रोपवे परियोजना को शुरू करने, कुदरगढ़ महोत्सव के आयोजन के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटन के साथ-साथ जिला न्यायालय, गौठान, कांजी हाउस, कचरा फेंकने के स्थान और नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं के लिए भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि निवर्तमान कलेक्टर दीपक सोनी के स्थानांतरण के उपरांत लगभग 1 माह पूर्व आईएएस ऑफिसर रणवीर शर्मा ने जिले की कमान संभाली थी, जिले की कमान संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले कोविड हॉस्पिटल को शुरू करने की पहल की, वही जिले के दूरस्थ एवं पहुंच विहीन पर्वतीय क्षेत्रों का जायजा लेकर बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों के मद्दे नजर आवश्यक संसाधनों के भंडारण और स्वास्थ्य की दृष्टि से चिकित्सकों की तैनाती व दवाइयों की उपलब्धता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिले की भौगोलिक स्थितियों और परिस्थितियों को समझने के बाद उन्होंने जिले के पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण केंद्रीय विद्यालय के लिए नगर सीमा से लगे ग्राम नमद गिरी में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। भू आवंटन के लंबित प्रकरणों में जिला न्यायालय, कांजी हाउस, गौठान, नगरीय निकाय की लंबित परियोजनाओं के लिए प्रस्तावित भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण किया और बहुप्रतीक्षित कुदरगढ़ की रोपवे परियोजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में ठोस पहल कर दी गई है, एक माह के अंदर रोपवे परियोजना के लिए एजेंसी से एफएआर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। इसी प्रकार जिले में जिला महोत्सव के आयोजन को मंजूरी देते हुए कुदरगढ़ महोत्सव की शुरुआत का रास्ता भी साफ कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button