अंबिकापुर में 18 लाख की चोरी के मामले को सरगुजा पुलिस ने महज 18 घंटे में सुलझाया… चोरी के आरोपी दंपत्ति को चोरी की रकम से खरीदे गए ऐशौ-आराम के सामान समेत किया गिरफ्तार
अम्बिकापुर- मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा के नए एसपी टीआर कोसीमा ने बताया बोरी पारा की रहने वाली पूर्णिमा गुप्ता रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में रखे नगदी रकम करीब 18 लाख रुपए नहीं है जिसे पूर्णिमा गुप्ता के पिता राजू प्रसाद गुप्ता ने भाई रितिक गुप्ता के लिए दुकान खोलने के लिए रिश्तेदारों से उधार लेकर रखा हुआ था पीड़ित ने
संदेहीयो का नाम जताते हुए बताया था कि उसके किराएदार रवि पांडे और उसकी पत्नी सुप्रिया पांडे घटना के बाद से अपने घर में ताला लगाकर फरार हैं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी टीआर कोसीमा ने साइबर सेल टीम को निर्देशित किया व साइबर सेल की मदद से आरोपी के लोकेशन का पता लगाया। आरोपियों की लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस टीम को आरोपियों की पतासाजी के लिए गढ़वा रवाना किया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों के घर दबिश देते हुए रवि पांडे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर चोरी के रकम से खरीदे हुए टाटा सफारी फ्रिज कूलर टीवी जेवरात सहित अन्य सामानों को जप्त कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग पूर्णिमा को खाद्य पदार्थ में नशीली दवा खिलाकर 18 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिए। इतने कम समय में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली जिस पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात भी बताई गई है।कार्यवाही में थाना कोतवाली स्टाफ से SI लक्ष्मी राम, Asi प्रमोद पांडेय, Asi डाकेश्वर सिंह, आरक्षक विकास सिंह, संजीव चौबे, सतेन्द्र दुबे, मनीष सिंह, अरविंद उपाध्याय, कुंदन सिंह आदि सक्रिय रहे।